
Cloudburst Video: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोती इलाके में अचानक बादल फटने से भयंकर बाढ़ आ गई. इससे मचैल माता यात्रा के लिए लगाए गए टेंट बह गए. कई लोग फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया.
किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि बचाव कार्य जारी है. अभी तक मृतकों की आधिकारिक संख्या सामने नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उपायुक्त से बात कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है और प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. उन्होंने सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव कार्य को मजबूत करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया.
Cloudburst in Padder, Jammu’s Kishtwar district. On the Machhail Mata route. Praying for everyone’s safety. pic.twitter.com/UvMeRdNVBy
— Manu Khajuria (@KhajuriaManu) August 14, 2025
केंद्रीय मंत्री ने स्थिति का लिया जायजा
इसे भी पढ़ें-‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात कर राहत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि चशोती क्षेत्र में हुई इस बड़ी घटना से जनहानि की आशंका है. प्रशासन ने तुरंत बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिए.
उपराज्यपाल ने जताया शोक और मदद का निर्देश
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि वह इस घटना से व्यथित हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. अधिकारियों को प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए. राहत कार्यों में सेना, पुलिस और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें पूरी तरह जुटी हैं.
#JammuAndKashmir: A massive #cloudburst struck Chishoti village in Kishtwar district. Rescue and relief are underway by @NDRFHQ and SDRF. pic.twitter.com/16Yl4cDmFD
— DD News (@DDNewslive) August 14, 2025
इसे भी पढ़ें-Sourav Ganguly: गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी