Featured Image

Independence Day 2025 : देश आज आजादी के 79 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है. दिल्ली का लाल किला पूरी तरह सजा हुआ है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस बार की सजावट में पोस्टर और बैनर के जरिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है, जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने साझा किया है. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7.30 बजे होगा, जिसके बाद पीएम मोदी का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. भारतीय सशस्त्र बल और दिल्ली पुलिस उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगे. पूरा आयोजन गरिमा और सम्मान के साथ संपन्न होगा.

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि यह अवसर सभी को नया जोश और स्फूर्ति प्रदान करे, जिससे विकसित भारत के निर्माण को गति मिले. उन्होंने सभी को ‘जय हिंद’ का संदेश भी दिया.

कार्यक्रम की समयसारिणी

– सुबह 7:35 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.
– सुबह 7:37 बजे राष्ट्रीय सलामी और राष्ट्रगान होगा.
– सुबह 7:45 बजे से प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू होगा.

पिछली बार रहे थे बड़े ऐलान

पिछले वर्ष 15 अगस्त को पीएम मोदी ने 98 मिनट का संबोधन दिया था, जिसमें उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करने और पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने की बात कही थी. उनके इन बयानों पर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में व्यापक चर्चा हुई थी. इस बार भी देश की निगाहें उनके संभावित घोषणाओं पर टिकी हैं.

इसे भी पढ़ें-

5,000 स्पेशल गेस्ट के साथ सजेगा लाल किला, जानें किन-किन को मिला आमंत्रण

सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे

अन्य संबंधित खबरें: