Home राष्ट्रीय Maharashtra: राज ठाकरे की MNS ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की...

Maharashtra: राज ठाकरे की MNS ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, EVM पर उठाए गंभीर सवाल

Maharashtra News: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव से पहले MNS ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठाई है. पार्टी ने ईवीएम पर भरोसे को लेकर गंभीर सवाल भी उठाए हैं.

EVM पर उठाए गंभीर सवाल
EVM पर उठाए गंभीर सवाल

Maharashtra News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने राज्य में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग को समर्थन दिया है. एमएनएस का कहना है कि इससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता का भरोसा मजबूत होगा.

राज्य चुनाव आयुक्त से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात

एमएनएस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर अपनी मांगों की सूची सौंपी. इस सूची में वीवीपैट (VVPAT) के इस्तेमाल की बात भी शामिल है. वीवीपैट तकनीक मतदाता को यह सुनिश्चित करने का अवसर देती है कि उनका वोट सही जगह गया है, क्योंकि वोट डालने के बाद पेपर स्लिप पर दिखता है.

इसे भी पढ़ें-उरी में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, एक जवान शहीद, सेना अलर्ट पर

मतदाता सूची पर उठाए सवाल

एमएनएस नेता शिरीष सावंत ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका जताई और कहा कि इसे गंभीरता से देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि चुनाव पूरी तरह पारदर्शी हों, ताकि किसी को भी नतीजों पर शक न हो.” एमएनएस नेता बाला नंदगांवकर ने भी कहा कि जनता लोकतंत्र के खतरे को महसूस कर रही है और बैलेट पेपर से चुनाव कराने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

शिवसेना (यूबीटी) का भी समर्थन

शिवसेना (यूबीटी) भी लंबे समय से ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रही है. उनका कहना है कि बैलेट पेपर से जनता का भरोसा बढ़ता है और चुनाव प्रक्रिया पर कोई सवाल नहीं उठता.

इसे भी पढ़ें-

राजस्थान हाई कोर्ट ने आवारा कुत्तों के खिलाफ सख्ती दिखाई, तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में 13 अगस्त को आंधी-बारिश का अलर्ट

डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में दाखिला शुरू, ऐसे करें आवेदन

Exit mobile version