Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर इस बार कई शुभ योग बन रहा है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर इस बार त्रिवेणी योग सहित कई शुभ योग बनने से मौनी अमावस्या का महत्व कई गुना बढ़ गया है.
Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या के अवसर पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन हो रहा है. इस दिन मौन व्रत रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इसके अतिरिक्त, पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति प्राप्त करने के लिए भी यह एक शुभ अवसर है. हिंदू धर्म में अमावस्या की तिथि का विशेष महत्व है. विशेष रूप से माघ मास की अमावस्या, जिसे मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है,
Mauni Amavasya 2025: इस बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग
इस मौनी अमावस्या पर मकर राशि में सूर्य, बुध और चंद्रमा का एकत्रित होना त्रिवेणी योग का निर्माण करेगा. इसके साथ ही, इन ग्रहों पर गुरु की नवम दृष्टि भी प्रभावी रहेगी. इसके अतिरिक्त, शुक्र का मीन राशि में स्थित होना मालव्य राजयोग को भी बनाए रखेगा. श्रवण नक्षत्र का संयोग भी इस दिन उपस्थित रहेगा. शश राजयोग और बुधादित्य राजयोग भी इस समय के दौरान सक्रिय रहेंगे. यानी, मौनी अमावस्या के अवसर पर सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन मौन व्रत रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
Also Read: भागलपुर में जमुनिया नाला पर पुल के लिए मिट्टी जांच हुई शुरू, 40 हजार लोगों के लिए यहां बनेगा ब्रिज?
Mauni Amavasya 2025: स्नान और दान का शुभ समय
- 29 जनवरी 2025 को अमावस्या तिथि का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:30 बजे से 6:22 बजे तक रहेगा.
- इस दिन लाभ चौघड़िया सुबह 7:10 बजे से प्रारंभ होगा.
- अमृत चौघड़िया सुबह 8:31 बजे से 9:52 बजे तक उपलब्ध रहेगा.
- शुभ चौघड़िया सुबह 11:13 बजे से 12:34 बजे तक रहेगा.
महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या के दिन होगा
सनातन धर्म में मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान के कार्यों को विशेष पुण्यदायी माना जाता है. इस कारण, दूसरे अमृत स्नान के अवसर पर अमावस्या तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है. महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या के दिन आयोजित होगा. इस दिन, करोड़ों श्रद्धालुओं के त्रिवेणी घाट में स्नान करने की संभावना है.