29.1 C
Delhi
Monday, June 16, 2025
MORE
    - Advertisment -
    HomeHelloCities24 स्पेशलझारखंड-बिहार के बीच नये फोरलेन का सपना अधिग्रहण की हकीकत में उलझा,...

    झारखंड-बिहार के बीच नये फोरलेन का सपना अधिग्रहण की हकीकत में उलझा, ₹1006 करोड़ का टेंडर कैंसिल

    Bihar News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का दावा है कि सितंबर 2025 तक एजेंसी का चयन कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए अगले एक माह के भीतर फिर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

    Biahr News: बिहार के भागलपुर जिले के एकचारी से झारखंड के महगामा तक प्रस्तावित नए फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-133) की निर्माण योजना फिलहाल जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में उलझकर रुक गई है. 1006 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का टेंडर रद्द कर दिया गया है.

    हालांकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का दावा है कि सितंबर 2025 तक एजेंसी का चयन कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए अगले एक माह के भीतर फिर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

    प्रमुख कारण: भूमि अधिग्रहण में विलंब

    फोरलेन निर्माण के लिए आवश्यक जमीन अब तक पूरी तरह अधिग्रहित नहीं हो सकी है. इसी वजह से तकनीकी बोली (टेक्निकल बिड) खोले जाने से पहले ही निविदा को रद्द करना पड़ा. फिलहाल, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है और थ्री-डी अधिसूचना की दिशा में काम चल रहा है.

    परियोजना की मुख्य विशेषताएं-

    बिंदुविवरण
    परियोजनामहगामा (झारखंड) – एकचारी (बिहार) फोरलेन
    कुल लंबाई27.25 किमी
    बिहार क्षेत्र (भागलपुर)14.30 किमी (ग्रीनफील्ड)
    झारखंड क्षेत्र12.95 किमी
    कुल लागत₹1006 करोड़
    भूमि अधिग्रहण व्यय₹603 करोड़
    निर्माण कार्य व्यय₹403 करोड़
    निर्माण अवधि लक्ष्य2.5 वर्ष

    किन-किन क्षेत्रों में होगी जमीन अधिग्रहण?

    इस परियोजना के लिए भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत कई क्षेत्रों से भूमि अधिग्रहण किया जाना है.

    • धनौरा, रामपुर बरहरा, रसूलपुर, एकचारी (कहलगांव)
    • सनोखर (सन्हौला)

    कुल 176 स्थानों की जमीन चिह्नित की गई है, जिसमें अधिकांश धनहर व भीठ श्रेणी की निजी भूमि है. कुछ भूमि सरकारी भी है.

    भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया का अपडेट

    • थ्री-एक (3A) की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है (भूमि की पहचान एवं नोटिफिकेशन)
    • थ्री-डी (3D) की प्रक्रिया जारी है (सरकारी अधिग्रहण की घोषणा व आपत्ति आमंत्रण)
    • गजट अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है
    • भूस्वामियों को आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया है
    • अब तक किसी भी भूस्वामी ने नया अलाइनमेंट लेकर आपत्ति दर्ज नहीं की है, जो परियोजना के लिए सकारात्मक संकेत है.

    प्रोजेक्ट डायरेक्टर का बयान

    “जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण निविदा को रद्द किया गया है, लेकिन अगले माह दोबारा निविदा जारी की जाएगी. सितंबर तक एजेंसी का चयन कर वर्क आवार्ड कर दिया जाएगा. थ्री-एक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, थ्री-डी की प्रक्रिया जारी है.”
    शरद कुमार सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, NHAI, साहिबगंज

    इसे भी पढ़ें-
    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    - Advertisment -

    जरूर पढ़ें

    Patna
    overcast clouds
    34.3 ° C
    34.3 °
    34.3 °
    48 %
    5.6kmh
    94 %
    Mon
    34 °
    Tue
    40 °
    Wed
    39 °
    Thu
    34 °
    Fri
    30 °

    ट्रेंडिंग टॉपिक्स

    - Advertisment -

    अन्य खबरें

    - Advertisment -
    Close