29.1 C
Delhi
Tuesday, June 17, 2025
MORE
    - Advertisment -
    HomeबिजनेसBihar News: ब्रांडिंग का कमाल; जर्दालू आम की दोगुनी से ज़्यादा कीमत,...

    Bihar News: ब्रांडिंग का कमाल; जर्दालू आम की दोगुनी से ज़्यादा कीमत, घर से ही बिक रहा!

    Bhagalpur News: मंगलवार से जिला कृषि कार्यालय परिसर में स्थित जैविक हाट (Organic Haat) में जर्दालू आम का विशेष स्टॉल भी शुरू हो गया है, जहाँ सीधे किसानों से आम खरीदे जा सकते हैं.

    Bhagalpur News: आत्मा (ATMA), भागलपुर और प्रगतिशील आम उत्पादक किसानों द्वारा चलाए जा रहे अभियान से जर्दालू आम की किस्मत चमक गई है. ब्रांडिंग और बेहतर पैकेजिंग के चलते इस खास आम की कीमत दोगुनी से भी ज़्यादा हो गई है, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही है. मंगलवार से जिला कृषि कार्यालय परिसर में स्थित जैविक हाट (Organic Haat) में जर्दालू आम का विशेष स्टॉल भी शुरू हो गया है, जहाँ सीधे किसानों से आम खरीदे जा सकते हैं.

    जैविक उत्पादन और आकर्षक पैकेजिंग का असर

    आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि आत्मा की ओर से लगातार आम का जैविक तरीके से उत्पादन, ब्रांडिंग और पैकेजिंग की जा रही है. इसका सीधा नतीजा यह हुआ है कि आम की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और आकर्षक पैकेट में उसकी पैकेजिंग भी शुरू हो गई है. अब लोग अच्छी क्वालिटी वाले आम के लिए ज़्यादा कीमत चुकाने को तैयार हैं.

    मार्केटिंग के प्रयासों के कारण, अब अच्छी क्वालिटी वाला जर्दालू आम किसानों के घर से ही दोगुनी से ज़्यादा कीमत पर बिक रहा है, जबकि यही आम महानगरों में 200 से 500 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. सामान्य बाजार में सामान्य जर्दालू की कीमत 45 से 70 रुपये प्रति किलो है, जबकि जैविक जर्दालू 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.

    युवाओं की पहली पसंद बना जर्दालू

    कृषि कार्यालय स्थित जैविक हाट में शुरू हुए स्टॉल पर बिक्री की जानकारी देते हुए आम उत्पादक किसान कृष्णानंद सिंह ने बताया कि शुरुआत में आम की कीमत महानगरों के हिसाब से 150 रुपये प्रति किलो रखी गई थी. हालांकि, कृषि विभाग के अधिकारियों की पहल पर और आम लोगों को अच्छी क्वालिटी और पैकेजिंग वाला आम उपलब्ध कराने के लिए, इसे 100 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है. इस पैकेजिंग पर एक पैकेट की लागत 45 से 50 रुपये आ रही है, और ये पैकेट कानपुर से आ रहे हैं. इन पैकेट्स की खासियत यह है कि ये आम को लंबी दूरी तक सुरक्षित और ताज़ा रखते हैं.

    जर्दालू आम को देश के विभिन्न हिस्सों में ‘सौगात’ के रूप में भेजने के लिए युवा बड़ी संख्या में इसे खरीदने आ रहे हैं, जिससे यह उनकी पसंद बन गया है. इसके अलावा, जैविक जर्दालू बुजुर्गों और महिलाओं के बीच भी काफी लोकप्रिय हो रहा है.

    इसे भी पढ़ें-
    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    - Advertisment -

    जरूर पढ़ें

    Patna
    overcast clouds
    34.3 ° C
    34.3 °
    34.3 °
    48 %
    5.6kmh
    94 %
    Mon
    34 °
    Tue
    40 °
    Wed
    39 °
    Thu
    34 °
    Fri
    30 °

    ट्रेंडिंग टॉपिक्स

    - Advertisment -

    अन्य खबरें

    - Advertisment -
    Close