Bangalore Stampede:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल जीत के जश्न समारोह में हुई भगदड़ के बाद कर्नाटक सरकार ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले समेत तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. बुधवार, 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हो गए थे.
हिरासत में लिए गए लोग
निखिल सोसाले को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मुंबई के लिए उड़ान भरते समय हिरासत में लिया गया. वह डायजियो इंडिया में RCB के मार्केटिंग और राजस्व प्रमुख हैं. इसके अलावा, विक्ट्री परेड के आयोजकों, डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों – किरण, सुमन्थ और सुनील मैथ्यू – को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Highlights-
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न में मची भगदड़ में 11 की मौत, 56 घायल
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई
यह कार्रवाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के सीधे निर्देश पर हुई है. उन्होंने RCB टीम के प्रमुख प्रतिनिधियों, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अधिकारियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. इनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है, जिसमें हत्या का आरोप न होते हुए भी गंभीर लापरवाही की धाराएं शामिल हैं.
पुलिस पूछताछ जारी, KSCA अधिकारी फरार: सभी हिरासत में लिए गए लोगों से कुब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है, जहां भगदड़ की FIR दर्ज हुई है. FIR में RCB, आयोजन कंपनी और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को आरोपी बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनके आवास पर पहुंची थी, लेकिन वे वहां नहीं मिले.
पुलिस की अनुमति के बिना आयोजन
RCB प्रबंधन ने अपनी आईपीएल जीत के जुलूस के बारे में पुलिस से सलाह-मशविरा नहीं किया था. उनका ट्वीट वायरल हो गया था और इसे लाखों लोगों ने देखा था, जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई. बाद में उन्होंने पुलिस से अनुमति मांगी, जिसे मना कर दिया गया था. कर्नाटक सरकार ने इस लापरवाही के कारण बेंगलुरु सिटी कमिश्नर बी दयानंद समेत कई शीर्ष पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-
- रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% हुआ, आम आदमी की EMI घटेगी!
- एक और यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़
- देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 276 नए केस
- स्टील-एल्युमीनियम पर अमेरिकी टैरिफ 50% हुआ, आज से लागू; भारत पर भी पड़ेगा असर
- मंडप से भागा दूल्हा, सुबह लौटा तो ‘किडनैपिंग’ का ड्रामा, बोला- ‘आगे से ऐसी गलती नहीं होगी’
- JEE एडवांस में औलियाबाद के रमण कुमार ने लहराया परचम, गांव में जश्न का माहौल
- रेलवे की सौगात; गर्मी की छुट्टियों में 3 नई स्पेशल ट्रेनें, 2 ट्रेनों के फेरे बढ़े
- जर्दालू और बंबइया आम से गुलजार भागलपुर का बाजार, लीची भी खूब बिक रही