31.3 C
Delhi
Wednesday, July 9, 2025
- Advertisment -

Ayodhya Ram Mandir Video: अयोध्या में रामनवमी पर सूर्य की किरणों ने किया रामलला का अभिषेक, अद्भुत नजारा देखने उमड़ी भीड़

Surya Tilak Ram Mandir : अयोध्या में रामनवमी पर राम मंदिर में आज रविवार 6 अप्रैल को राम लला का अभिषेक सूर्य किरणों से हुआ. इस अद्भुत नजारा को देखनेके लिए रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

Surya Tilak Ram Mandir : अयोध्या में रामनवमी पर राम मंदिर में आज रविवार 6 अप्रैल को राम लला का अभिषेक सूर्य किरणों से हुआ. इस अद्भुत नजारा को देखने के लिए रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरी भव्यता से राम मंदिर सजा है. दर्शनार्थियों के लिए रेड कारपेट बिछाई गई है. धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भजन-कीर्तन हो रहे हैं. दोपहर 12 बजे रामलला के माथे पर सूर्य तिलक किया गया. इसकी जानकारी Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पहले ही दे दी थी. 20-30 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई. इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की चाक-चौबंद व्यवस्था की है.

श्रद्धालुओं पर सरयू जल का छिड़काव किया गया है. गर्मी से बचाव के लिए जल का छिड़काव यहां प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रामलला की हुई विशेष आरती

अयोध्या में आज रामनवमी के मौके पर रामलला का दुग्धाभिषेक हुआ. इसके बाद सूर्य किरणों ने रामलला का सूर्य तिलक किया. साथ ही रामलला के प्रकाट्य की आरती भी की गई. श्रद्धालुओं की भीड़ रामलला के दर्शन को उमड़ी रही.

क्या होता है सूर्य तिलक?

सूर्य तिलक धार्मिक और प्रतीकात्मक परंपरा है. पौराणिक कथाओं में इसका उल्लेख है. इसके अनुसार, त्रेता युग में जन्में भगवान श्रीराम सूर्यवंशी थे. यही वजह है कि उन्हें सूर्य तिलक दिए जाने की परंपरा चली आ रही है. इस दौरान सूर्य देव स्वयं भगवान राम के मस्तक पर सूर्य का तिलक करते नजर आते हैं. इसे भगवान श्रीराम के प्रति आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बताया जाता है.

इसे भी पढ़ें

लाइव प्रसारण

पहले भगवान का पाठ हुआ, सुंदरकांड का पाठ किया गया और फिर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन पर किया गया. साथ ही अयोध्या समेत कई शहरों में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर इसका लाइव प्रसारण किया गया है.

रामनवमी को देखते हुए मंदिर में दर्शन के टाइम में भी बदलाव किया गया है. शेड्यूल की बात करें तो रामनवमी के दिन रामलला की सुबह से ही पूजा शुरू हो गई थी. बता दें कि रामलला का तिलक करने की तैयारी में कुछ वैज्ञानिक भी जुटे हुए थे. इसलिए राममंदिर में उपकरण भी लगाए गए थे. बता दें कि बीते साल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम मंदिर में यह दूसरी बार सूर्याभिषेक हुआ है.

यूपी के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि (शनिवार) से राज्य के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ किया गया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शनिवार दोपहर से शुरू हुए अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति रविवार को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ की गई.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
35.5 ° C
35.5 °
35.5 °
43 %
7.2kmh
100 %
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
37 °
Sat
38 °
Sun
37 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close