29.1 C
Delhi
Tuesday, June 17, 2025
MORE
    - Advertisment -
    Homeपॉलिटिक्स"सूरज का उगना तय, वैसे ही भागलपुर से कमल का खिलना तय":...

    “सूरज का उगना तय, वैसे ही भागलपुर से कमल का खिलना तय”: शाहनवाज हुसैन

    Bhagalpur News: सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहलगाम में धर्म और कलमा पूछकर पाकिस्तान व आईएसआई ने जिस घटना को अंजाम दिया था, उसका करारा जवाब हमारी सेना ने दिया है.

    Bhagalpur News: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को भागलपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह सूरज का उगना तय है, उसी तरह भागलपुर से कमल का खिलना भी तय है. हुसैन ने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देती है, उसका पालन करते हैं.

    प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, दिलीप मिश्रा, जिला मुख्य प्रवक्ता प्रदीप जैन, नीतू चौबे, माला सिंह, आलोक सिंह बंटू, प्राणिक वाजपेयी, सुमन भारती सहित पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

    पाकिस्तान और आतंकवाद पर शाहनवाज का कड़ा रुख

    सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहलगाम में धर्म और कलमा पूछकर पाकिस्तान व आईएसआई ने जिस घटना को अंजाम दिया था, उसका करारा जवाब हमारी सेना ने दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि सेना ने पाकिस्तान और आतंकवाद की कमर तोड़ दी है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि यह सिर्फ स्ट्राइक था, और ऐसी हरकत दोबारा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि हमारी सेना ने नौ आतंकी ठिकानों और 11 एयरबेस को तबाह कर दिया है. हुसैन ने कहा कि सेना ने खुद को ‘एटमी मुल्क’ कहने वालों की हेकड़ी निकाल दी है.

    कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र

    प्रेस वार्ता के दौरान शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि देश की जनता बिहार में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब देगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई युद्ध नहीं था, बल्कि सिर्फ एक स्ट्राइक था; अगर युद्ध का ऐलान हो जाता तो पाकिस्तान खत्म हो गया होता. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया और कहा कि यह अभी भी जारी है.

    उन्होंने विपक्षियों में मची सियासी हलचल पर भी टिप्पणी की और कहा कि वे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भ्रामक और झूठी अफवाहें फैलाने में जुट गए हैं. उन्होंने लोगों से सही जानकारी के लिए सरकार और भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट देखने का आग्रह किया.

    भागलपुर सीट पर भाजपा का दावा, चिराग पासवान पर बोले

    भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले तीन चुनावों से भागलपुर में कमल नहीं खिल पाया, लेकिन इस बार के चुनाव में भागलपुर से कमल खिलेगा. भागलपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी जो जिम्मेदारी देती है, उसका पालन करते हैं.

    उन्होंने दोहराया कि भागलपुर सीट पर भाजपा चुनाव लड़ेगी और पार्टी का कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेगा. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह एनडीए के घटक दल का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.

    इसे भी पढ़ें-
    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    - Advertisment -

    जरूर पढ़ें

    Patna
    overcast clouds
    34.3 ° C
    34.3 °
    34.3 °
    48 %
    5.6kmh
    94 %
    Mon
    34 °
    Tue
    40 °
    Wed
    39 °
    Thu
    34 °
    Fri
    30 °

    ट्रेंडिंग टॉपिक्स

    - Advertisment -

    अन्य खबरें

    - Advertisment -
    Close