Featured Image

Mumbai News : टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा स्टारर आगामी एक्शन थ्रिलर बागी 4 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. फैंस अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर में हाई-एड्रेनालिन एक्शन, खून-खराबा और जबरदस्त ड्रामा का मिश्रण देखने को मिल रहा है.

धमाकेदार ट्रेलर में टाइगर और संजय दत्त का जबरदस्त अंदाज

ट्रेलर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के किरदार रॉनी से होती है, जो कुल्हाड़ी लेकर अपने दुश्मनों का सफाया कर रहे हैं. इसके बाद विलेन संजय दत्त की एंट्री होती है, खून से लथपथ और डरावने अवतार में. रॉनी को मानसिक रूप से अस्थिर दिखाया गया है, जो विश्वास करता है कि उसका प्यार अलीशा (हरनाज संधू) मर चुकी है. बाकी लोग उसे बताते हैं कि अलीशा वास्तव में कभी अस्तित्व में नहीं थी और यह सिर्फ उसकी कल्पना थी.

फैंस का उत्साह और प्रतिक्रिया

ट्रेलर देखने के बाद फैंस बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा, “नेक्स्ट लेवल एक्शन है, ये पक्का ब्लॉकबस्टर होगी.” एक यूजर ने लिखा कि ट्रेलर गजनी और एनिमल जैसी फिल्में याद दिलाता है, जबकि टाइगर और संजय दत्त के किरदार बेहद दमदार हैं.

फिल्म और रिलीज की जानकारी

बागी 4 में सोनम बाजवा, हरनाज संधू, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म बागी फ्रेंचाइज़ी की चौथी किस्त है, जिसकी शुरुआत 2016 में टाइगर और श्रद्धा कपूर के साथ हुई थी. साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म की कहानी और प्रोडक्शन संभाला है, जबकि निर्देशन ए हर्ष ने किया है. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें-

आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाई सनसनी, दिवाली पर हिट होगी या फ्लॉप?

सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी

रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई

नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट

अन्य संबंधित खबरें: