
Kuli Movie: रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ ने 14 अगस्त, गुरुवार को सिनेमाघरों में धमाका कर दिया. इस एक्शन थ्रिलर का क्लैश दो बड़े सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से हुआ, लेकिन इसका फिल्म की सफलता पर कोई असर नहीं पड़ा. रिलीज होते ही ‘कुली’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया.
पहले दिन ओपनिंग डे कलेक्शन
इसे भी पढ़ें-सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने पहले ही दिन दर्शकों के बीच तूफानी लोकप्रियता हासिल कर ली है. सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लटके नजर आए, और धुआंधार एडवांस बुकिंग के बाद फिल्म की ओपनिंग बेहद जबरदस्त रही. 74 साल के रजनीकांत की स्टार पावर ने जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को भी पीछे छोड़ दिया.
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग
‘कुली’ ने साल 2025 में अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग करने का रिकॉर्ड बनाया. इसने छावा (31.00 करोड़), सिकंदर (27.50 करोड़), हाउसफुल 5 (24.35 करोड़), सैयारा (22 करोड़), रेड 2 (19.71 करोड़) और स्काई फोर्स (15.30 करोड़) को मात दी. इसके अलावा, साउथ की फिल्म गेम चेंजर के सभी भाषाओं में पहले दिन के कुल 51 करोड़ कलेक्शन को भी ‘कुली’ ने पीछे छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई
दमदार स्टार कास्ट
‘कुली’ में सिर्फ रजनीकांत ही नहीं बल्कि कई जबरदस्त कलाकारों ने दमदार प्रदर्शन किया है. लोकेश कनगराज निर्देशित इस फिल्म में नागार्जनी, आमिर खान, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसी स्टार कास्ट शामिल है. फिल्म को सन पिक्चर्स ने निर्मित किया है.
पहले दिन ही ‘कुली’ ने दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड दर्ज करवा दिया.
इसे भी पढ़े- नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट