Featured Image

Thama Teaser Review: स्ट्री 2 की शानदार सफलता के बाद मैडॉक फिल्म्स ने अपनी अगली पेशकश “थामा” का टीजर रिलीज कर दिया है. इस बार दर्शकों को हॉरर और रोमांस का अनोखा संगम देखने को मिलेगा, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ नजर आ रहे हैं.

रोमांस से शुरू होकर डर में बदलता टीजर

टीजर की शुरुआत एक रोमांटिक बातचीत से होती है—आयुष्मान पूछते हैं, “क्या तुम मेरे बिना सौ साल रह सकती हो?” जिस पर रश्मिका जवाब देती हैं, “एक पल भी नहीं.” अचानक ही माहौल बदल जाता है और प्यार की जगह खौफ हावी हो जाता है. रश्मिका का कैरेक्टर दर्द और गुस्से से चीखता दिखता है, जो रोमांस को डरावने ट्विस्ट में बदल देता है.

इसे भी पढ़ें-6 दिन में 183 करोड़! ‘वॉर 2’ ने अक्षय-अजय की सुपरहिट्स को छोड़ा पीछे

कैमियो और खलनायक की धाकड़ एंट्री

थामा के टीजर में परेश रावल, मलाइका अरोड़ा और फैजल मलिक की झलक भी देखने को मिलती है. वहीं, टीजर के आखिरी हिस्से में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की विलेन के रूप में एंट्री माहौल को और तीव्र बना देती है. आयुष्मान और रश्मिका अपने रिश्ते को बचाने की जद्दोजहद में दिखाई देते हैं, जिसमें इमोशन और हॉरर का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है.

इसे भी पढ़ें-तीसरे दिन भी धमाका, 100 करोड़ क्लब में तेजी से एंट्री

दिवाली 2025 पर होगी रिलीज

टीजर में मैसेज दिया गया है—“डर कभी इतना शक्तिशाली नहीं रहा और प्यार इतना खूनी भी नहीं.” यह फिल्म आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी है और मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी कड़ी होगी. थामा दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

सोशल मीडिया पर छाए रिएक्शन

टीजर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर #Thama ट्रेंड करने लगा. एक फैन ने लिखा—“ये आयुष्मान की करियर डिफाइनिंग फिल्म साबित हो सकती है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा—“रश्मिका का लुक शानदार है, दिवाली धमाकेदार होगी.” कई दर्शकों ने इसे हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की सबसे रोमांचक फिल्म बताया.

इसे भी पढ़ें-

सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी

रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई

नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट

अन्य संबंधित खबरें: