Featured Image

Saiyaara Box Office & OTT Update: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा सैयारा ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और दर्शकों का दिल जीत लिया. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 दिन का सफर पूरा करने के बाद वर्ल्डवाइड करीब 570 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया. अब यह फिल्म 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध हो गई है.

फिल्म में पहली बार नजर आए नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को खूब सराहा गया. ऑन-स्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को इतनी पसंद आई कि फिल्म जल्दी ही हिट साबित हो गई.

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गिरोह ने कहा- ये तो सिर्फ ट्रेलर है

हंसल मेहता ने दिया अपना रिव्यू

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सैयारा देखने के बाद अपने सोशल मीडिया पर लंबा नोट साझा किया. उन्होंने लिखा कि वे सिर्फ अपनी बनाई या “विशेष” बताई जाने वाली फिल्में ही नहीं देखते, बल्कि सिनेमा को खुले नजरिए से देखते हैं. उनके मुताबिक, सैयारा ने उन्हें याद दिलाया कि हिंदी सिनेमा पहले क्यों इतना असरदार हुआ करता था.

उन्होंने कहा— “सही इमोशन, सही संगीत, बैलेंस्ड नैरेटिव और कमाल की जोड़ी— यही है सिनेमा की ताकत. अहान पांडे और अनीत पड्डा नए, ताजगी से भरे और बेहद प्रभावशाली हैं. पर्दे पर उन्हें देखकर नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. अहान का आत्मविश्वास और अनीत की सहजता इस फिल्म को और भी खास बनाते हैं. लगता है जैसे एक नया स्टार जन्म ले चुका है और एक नई ‘आशिकी’ आकार ले रही है.”

इसे भी पढ़ें-टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाका, कमाई में बनाया रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस सफर

मोहित सूरी की इस फिल्म ने न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. लगभग 570 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर सैयारा 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई है. अब ओटीटी पर भी दर्शकों को यह कहानी खूब लुभा रही है.

इसे भी पढ़ें-

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के धमाकेदार एक्शन से फैंस उत्साहित

आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाई सनसनी, दिवाली पर हिट होगी या फ्लॉप?

सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी

रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई

नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट

अन्य संबंधित खबरें: