Featured Image

Huma Qureshi Brother Murder: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार (7 अगस्त) की देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई. मामूली सा स्कूटी पार्किंग विवाद इतनी बड़ी वारदात में बदल गया कि देखते-ही-देखते खून-खराबा हो गया. रात करीब 11 बजे आसिफ पर नुकीले हथियार से हमला किया गया, जिसमें उनकी मौत हो गई.

कैसे हुई वारदात?

पुलिस के मुताबिक, आसिफ कुरैशी और कुछ लोगों के बीच घर के गेट के बाहर स्कूटी पार्क करने को लेकर बहस हुई थी. आसिफ ने आरोपियों से कहा कि दरवाजे के सामने वाहन न खड़ा करें, लेकिन वे नहीं माने. बहस बढ़ने पर आरोपियों ने किसी नुकीली चीज से आसिफ पर हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. खून अधिक बहने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पत्नी का बयान

आसिफ की पत्नी ने बताया कि रात करीब 9:30-10 बजे पड़ोस के एक लड़के ने स्कूटी गेट के सामने खड़ी कर दी, जिससे रास्ता बंद हो गया. आसिफ ने गाड़ी हटाने को कहा, लेकिन वह गाली-गलौज करने लगा और धमकी दी कि “अभी आकर बताता हूं”. कुछ देर बाद वह अपने भाई के साथ नीचे आया और आसिफ के सीने में नुकीली चीज से वार कर दिया. खून तेजी से बहने लगा. पत्नी ने तुरंत अपने देवर जावेद को फोन किया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनका आरोप है कि यह हत्या पहले से रची गई साजिश का हिस्सा है. क्योंकि पहले भी ऐसे विवाद हो चुके थे.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के चीन दौरे पर कितना खर्च, कितनी हिस्सेदारी चीन की? – जानें पूरा ब्योरा

भाई ने की इंसाफ की मांग

मृतक के भाई जावेद ने बताया कि पार्किंग विवाद को लेकर पहले भी झगड़े हो चुके थे. लेकिन वह मामूली थे. उन्होंने कहा, “कल रात फोन आया कि आसिफ की लड़ाई हो गई है. मैं दौड़कर पहुंचा तो देखा वह जमीन पर पड़ा है. अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.” उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है.

पुलिस की कार्रवाई

वारदात के बाद निजामुद्दीन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना ने इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-

गाजा पर कब्जा करने की तैयारी में इजरायल, नेतन्याहू के प्लान को सुरक्षा परिषद की मंजूरी

भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

मुकेश अंबानी का शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल; ICT मुंबई को 151 करोड़ का भव्य दान

अन्य संबंधित खबरें: