
Indian Navy Officer Vacancy : भारतीय नौसेना में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका आया है. इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. ये नियुक्तियां जून 2026 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए होंगी. इस भर्ती के तहत एग्जीक्यूटिव, एजुकेशन और टेक्निकल ब्रांच में 260 से ज्यादा पदों पर चयन होगा. आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू होगी और 1 सितंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
पात्रता और योग्यता
इन पदों के लिए बीई, बीटेक, बीएससी, बीकॉम, आईटी जैसी ग्रेजुएशन डिग्री या संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा जरूरी है. लॉ, फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और सप्लाई चेन जैसे क्षेत्रों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा 2 जुलाई 2001 से 1 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए.
पदों का विवरण
भर्ती में एग्जीक्यूटिव ब्रांच के 57, पायलट ब्रांच के 24, ऑब्जर्वर के 20, एटीसी के 20, लॉजिस्टिक्स के 10, एजुकेशन के 15, इंजीनियरिंग के 36, इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच के 40 और नवल कंस्ट्रक्टर के 16 पद शामिल हैं.
चयन प्रक्रिया और सैलरी
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी इंटरव्यू, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद भारतीय नौसेना में नियुक्त किया जाएगा. शुरुआती सैलरी 1.10 लाख रुपये प्रतिमाह तक होगी. पायलट और ऑब्जर्वर पदों के लिए ट्रेनिंग के बाद 31,250 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त अलाउंस भी मिलेगा. इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-शेयर बाजार में बनाना है करियर? 12वीं के बाद करें ये कोर्स, घर बैठे होगी मोटी कमाई
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई