Home बड़ी खबर बिहार में JDU सांसद ने अपनी पार्टी के विधायक पर ठोका केस,...

बिहार में JDU सांसद ने अपनी पार्टी के विधायक पर ठोका केस, आपत्तिजनक टिप्पणी से सियासत गरम

Bihar News: जेडीयू के भीतर खींचतान खुलकर सामने आ गई है. ‘रखैल’ टिप्पणी करने पर सांसद अजय मंडल ने अपने ही पार्टी विधायक गोपाल मंडल पर पुलिस केस दर्ज करा दिया है.

JDU सांसद ने अपनी पार्टी के विधायक पर ठोका केस
सांसद अजय मंडल और विधायक गोपाल मंडल(फाइल फोटो)

Bihar News: बिहार के भागलपुर में जेडीयू के दो नेताओं के बीच विवाद अब थाने तक पहुंच गया है. सांसद अजय मंडल ने अपनी ही पार्टी के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. यह शिकायत घोघा थाने में बुधवार (13 अगस्त 2025) को दी गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि विधायक ने सार्वजनिक मंच से सांसद के चरित्र पर सवाल उठाए.

सार्वजनिक मंच पर लगाए गए आरोप

सांसद अजय मंडल के अनुसार, 10 और 12 अगस्त 2025 को विधायक गोपाल मंडल ने मीडिया और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने बताया कि जिस महिला का नाम लेकर आरोप लगाया गया, वह परिवार की सदस्य है. वर्तमान में वह जेडीयू में बड़े पोस्ट पर हैं.

इसे भी पढ़ें-गांव जहां हर घर में करोड़पति रहते हैं, जानकर रह जाएंगे हैरान

छवि खराब करने का आरोप: अजय मंडल

सांसद अजय मंडल ने अपने आवेदन में लिखा कि विधायक का यह बयान पूरी तरह असत्य और निराधार है. इसका उद्देश्य उनकी सामाजिक, पारिवारिक और मानसिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों से रिश्तेदारों, परिचितों और समाज में उनकी छवि बिगड़ रही है.

‘गोपाल मंडल की आपराधिक छवि’

सांसद ने आरोप लगाया कि विधायक गोपाल मंडल की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और कई गंभीर मामले विभिन्न थानों में लंबित हैं. उन्होंने थाना प्रभारी से इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

विवादित बयानों के लिए मशहूर विधायक

गोपाल मंडल पहले भी अपने विवादित और तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इसके बावजूद पार्टी स्तर पर उनके खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है.

इसे भी पढ़ें-

विषहरी पूजा पर 19 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित

राज ठाकरे की MNS ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, EVM पर उठाए गंभीर सवाल

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में 13 अगस्त को आंधी-बारिश का अलर्ट

उरी में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, एक जवान शहीद, सेना अलर्ट पर

Exit mobile version