Home बड़ी खबर Bihar News : दशहरा से पहले मुंगेर में झड़प; दो समुदाय आपस...

Bihar News : दशहरा से पहले मुंगेर में झड़प; दो समुदाय आपस में भिड़े, स्थिति पर पुलिस का नियंत्रण

Bihar News : मुंगेर के फरदा गांव में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए. घटना की जानकारी मिलते ही सफिया सराय थाना पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई.

दशहरा से पहले मुंगेर में झड़प
दशहरा से पहले मुंगेर में झड़प.

Bihar News : दशहरा से पहले मुंगेर जिले में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो समुदाय के बीच झड़प हो गई. एसपी के अनुसार, सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा गांव में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर विवाद के दौरान लोग आपस में भिड़ गए. झड़प के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को तुरंत मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना स्थल पर पुलिस पहुंची

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद, डीजे पर पाबंदी, शांति समिति की बैठक में कड़ा निर्देश

सूचना मिलने के बाद सफियासराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद भी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रण में लाई.

दोनों पक्ष के 22 लोग गिरफ्तार

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवी लोगों की पहचान की जा रही है. एसपी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गोलीबारी में शिवजी यादव के 19 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के पैर में गोली लगी है, जिनका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-

नीतीश कुमार ने भागलपुर को दी 301 करोड़ की सौगात, हर छत पर सोलर लगाने का वादा

भागलपुर विश्वविद्यालय में ABVP और राजद के बीच हिंसक टकराव, तनाव का माहौल

Exit mobile version