Featured Image

Weather Today News : बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर सिस्टम बनने से झारखंड में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. 13 अगस्त 2025 को राज्य के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में यह दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटे में पूरी तरह से विकसित हो जाएगा, जिसके असर से मानसून झारखंड में फिर सक्रिय हो जाएगा.

झारखंड के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग, रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण 13 अगस्त को यह क्षेत्र लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगा. इससे झारखंड के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी-तूफान हो सकता है. पिछले 48 घंटों में मानसून कमजोर रहने के बाद यह फिर से ताकतवर होने की ओर बढ़ रहा है.

तापमान में गिरावट की संभावना

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आने वाले तीन दिनों में झारखंड में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है. रांची समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के चलते तापमान में यह कमी देखी जाएगी. धनबाद के पूर्वी टुंडी क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 102 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर को बाढ़ मुक्त बनायेगा ये प्रोजेक्ट, 12,500 करोड़ से बनेगा बांध और तटबंध

रांची में भी बादल छाए रहेंगे, बारिश का अनुमान

राजधानी रांची में 13 अगस्त को एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उस दिन अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. आसमान बादलों से घिरा रहेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि इस मानसून सीजन में झारखंड में अब तक 865.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य औसत 627.6 मिलीमीटर से 38 प्रतिशत ज्यादा है. जमशेदपुर में 1494.9 मिलीमीटर, रांची में 1171.2 मिलीमीटर, चाईबासा में 942.8 मिलीमीटर, बोकारो-थर्मल में 915.9 मिलीमीटर और डालटनगंज में 913.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

इसे भी पढ़ें-

Jamia Admission 2025: डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में दाखिला शुरू, ऐसे करें आवेदन

फ्री बिजली के बाद अब मिलेगा सोलर पैनल, संवाद कार्यक्रम में CM नीतीश ने किया ऐलान

संसद में विपक्ष का हंगामा, फिर भी पास हुए 8 अहम विधेयक — जानें पूरी सूची

पीएम मोदी से दिल्ली में जल्द आमने-सामने मिलेंगे जेलेंस्की, फोन पर लंबी बातचीत

अन्य संबंधित खबरें: