Featured Image

Jamshedpur News : जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित सोमायझोपड़ी के लोगों ने चार दिनों की बिजली कटौती के बाद आखिरकार राहत की सांस ली है. सोमवार को वहां नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जिससे पूरे इलाके में फिर से रौशनी लौट आई. ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घाटन झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी, पूर्व मुखिया लक्ष्मी सोय और नरेश सोय ने पूजा-अर्चना और फीता काटकर किया.

चार दिन अंधेरे में रहने के बाद लौटी बिजली

सोमायझोपड़ी में पिछले चार दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब था, जिससे सैकड़ों लोग बिजली से वंचित थे. स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई जवाब नहीं मिला.

Also Read-12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

विभाग पर लापरवाही का आरोप

उद्घाटन के मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी ने कहा कि बिजली विभाग ग्रामीणों की समस्याओं को अक्सर अनसुना कर देता है. उन्होंने मांग की कि पंचायत स्तर पर सर्वे कर सभी जर्जर तार और खंभों को बदला जाए. मौके पर पंचायत समिति सदस्य सोनिया भूमिज, पूर्व मुखिया लक्ष्मी सोय, संजीत हेंब्रम, रतिलाल हेंब्रम समेत कई लोग मौजूद रहे.

Also Read- सरकारी कंपनी में 10वीं पास को 21000 सैलरी! क्या है ये बंपर मौका? जानकर उड़ जाएंगे होश

अन्य संबंधित खबरें: