- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

Pakistan Cricketer Asif Ali Retires: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है. मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज और फिनिशर आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. एशिया कप 2022 में टीम का हिस्सा रहे आसिफ पिछले दो सालों से राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं थे. लगातार अवसर न मिलने और टीम में वापसी की संभावना लगभग खत्म होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया. आसिफ ने 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और वनडे व टी20 मिलाकर पाकिस्तान के लिए कुल 79 मुकाबले खेले.
संज्ञापन के माध्यम से संन्यास का ऐलान
1 सितंबर को 33 वर्षीय आसिफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डालकर अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा. उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा. क्रिकेट के मैदान पर अपने मुल्क की सेवा करना मेरे जीवन का गर्वमय पल था.” उन्होंने अपने साथियों, कोचिंग स्टाफ और फैंस का भी शुक्रिया अदा किया.
डेब्यू और शुरुआती करियर
आसिफ ने 2018 में PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत में अहम भूमिका निभाई. उसी साल उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला और दो महीने बाद वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू किया. पाकिस्तान टीम में पावर हिटर की कमी के कारण उन्हें जल्दी टीम में शामिल किया गया. हालांकि, वनडे में अक्सर नंबर 6 पर खेलना पड़ा और टी20 में सीमित गेंदों पर खेलने की वजह से उनकी असली ताकत सामने नहीं आ सकी.
2022 एशिया कप में प्रदर्शन
एशिया कप 2022 से पहले आसिफ ने कहा था कि वे रोजाना 150 छक्के मारते हैं. इस बयान ने उनसे बड़े प्रदर्शन की उम्मीदें बांध दी थीं, लेकिन उनके अधिकांश प्रदर्शन फीके रहे. अफगानिस्तान के खिलाफ यादगार पारी के अलावा उनकी अन्य पारियां खास प्रभाव नहीं छोड़ पाईं. 2021 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवरों में उन्होंने चार छक्के जड़कर पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचाया. 2022 एशिया कप में भारत के खिलाफ आठ गेंदों में 16 रन की तेज पारी ने पाकिस्तान को फाइनल तक पहुंचाया.
तीन साल से सीमित मौके
इसके बाद उनका करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा. 2022 टी20 विश्व कप में योगदान कम रहा और भारत के खिलाफ मैचों में सिर्फ 25 रन बनाए. 2022 विश्व कप के बाद उनका आखिरी बड़ा मुकाबला भारत के खिलाफ मेलबर्न में हुआ. 2023 एशियाई खेलों में वे पाकिस्तान की दूसरी टीम का हिस्सा रहे.
करियर की सांख्यिकी
आसिफ ने 2018 से 2023 तक पाकिस्तान की जर्सी पहनी. 21 वनडे में उन्होंने 25.46 की औसत से 382 रन बनाए, तीन अर्धशतक शामिल. 58 टी20 मुकाबलों में 15.18 की औसत और 133.87 के स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41* रहा. वे घरेलू क्रिकेट और फ्रैंचाइजी लीगों में खेलना जारी रखेंगे.
इसे भी पढ़ें-
टीम इंडिया में उत्साह, सूर्यकुमार यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे
‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम
‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए