Featured Image

Kolkata News: कोलकाता की लंबे समय से प्रतीक्षित ईस्ट-वेस्ट मेट्रो लाइन ने शुरू होते ही यात्रियों को नई सुविधा देने के साथ-साथ आय के मामले में भी रिकॉर्ड बना दिया है. 23 अगस्त को सिर्फ एक दिन में इस रूट से कुल 34.60 लाख रुपये के टिकट बिके. इनमें से हावड़ा मेट्रो स्टेशन ने अकेले नौ लाख रुपये का टिकट राजस्व अर्जित किया, जो अब तक किसी भी स्टेशन की सर्वाधिक एकदिनी कमाई है. इससे पहले यह उपलब्धि दमदम स्टेशन के नाम थी, जहां अधिकतम 7.30 लाख रुपये की टिकट बिक्री हुई थी.

उद्घाटन और यात्रियों की भीड़

22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के एस्प्लेनेड से सियालदह खंड का शुभारंभ किया था. अगले ही दिन 23 अगस्त को इस लाइन पर यात्रियों की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो न केवल कोलकाता में यातायात का नया अध्याय लिख रही है, बल्कि आय के स्तर पर भी नए मानक स्थापित कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक यह परियोजना मेट्रो के आर्थिक भविष्य को मजबूत करेगी और त्योहारों के मौसम में राजस्व में और वृद्धि देखने को मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें-क्यों महिलाएं छुपाती हैं उम्र और पुरुष अपनी सैलरी? चाणक्य नीति से जानें इसका राज

रेलवे अधिकारियों का अनुमान है कि दुर्गापूजा के समय आय दुगुनी या उससे भी अधिक हो सकती है. मेट्रो रेल विभाग पहले ही आकलन कर चुका है कि इस लाइन से यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन नौ से दस लाख तक की वृद्धि संभव है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा

बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

अन्य संबंधित खबरें: