Featured Image

PM Modi in Gayaji : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के विकास के लिए लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

महागठबंधन पर जमकर हमला

अपने भाषण की शुरुआत मोदी ने मगही भाषा में अभिवादन से की. इसके बाद उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जब लालटेन वाली सरकार थी तो पूरे राज्य को अंधेरे में रखा गया और भ्रष्टाचार चरम पर था. राजद ने आम जनता को वोट बैंक में बदल रखा था. पीएम मोदी ने लालू यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजद का भ्रष्टाचार बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है.

इसे भी पढ़ें- इंटर्न डॉक्टरों का ‘ब्लैक रिबन डे’ प्रदर्शन, स्टाइपेंड दोगुना करने की मांग

कांग्रेस पर भी किया कटाक्ष

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता बिहार और बिहारियों से कोई मतलब नहीं रखते. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने तो जनसभा में धमकी दी थी कि वह अपने राज्य में बिहारियों को घुसने नहीं देगा.

भलाई के लिए किए जा रहे कामों को किया उजागर

प्रधानमंत्री ने विकास योजनाओं और राज्य के लोगों की भलाई के लिए किए जा रहे कामों को भी उजागर किया. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से बिहार के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा और राज्य तेजी से तरक्की करेगा.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर DM ने सदर SDO कार्यालय में SIR कार्यों का लिया जायजा

पीरपैंती में 100 परिवारों तक पहुंची मुर्गी विकास योजना, 2475 चूजों का वितरण

अन्य संबंधित खबरें: