
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर शहर में शुक्रवार सुबह इओयू टीम की धमक से खलबली मच गई. ईओयू की टीम ने अभिनव इन्क्लेव अपार्टमेंट में सब रजिस्ट्रार के आवास पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बरारी थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय से लगभग 188 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है.
पटना, पूर्णिया और रोहतास में भी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, भागलपुर के अलावा पटना, पूर्णिया और रोहतास में भी सब रजिस्ट्रार के ठिकानों पर अलग-अलग टीमों ने रेड की. इनके पैतृक आवास सेनुआर (थाना शिवसागर, रोहतास) और पूर्णिया के पैनोरमा सिटी स्थित निवास पर भी ईओयू की टीमें पहुंची.
मामला 21 अगस्त को दर्ज
सब रजिस्ट्रार विनय कुमार सौरभ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 21 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद 22 अगस्त को उनके ठिकानों पर ईओयू की टीमें रेड के लिए रवाना हुईं.
निबंधन कार्यालय में हड़कंप
सब रजिस्ट्रार सौरभ करीब डेढ़ साल से भागलपुर में तैनात हैं. छापेमारी की सूचना मिलते ही निबंधन कार्यालय में हड़कंप मच गया. अधिकारियों का कहना है कि सौरभ पर 188.23 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. ईओयू की टीम को इस दौरान क्या-क्या दस्तावेज और संपत्ति मिली, इसकी जांच जारी है.
राज्य में लगातार जांच एजेंसियों की सक्रियता
बिहार में जांच एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं. इससे पहले 21 अगस्त को मोतिहारी के गोबिंदगंज थाना क्षेत्र में NIA की टीम ने कुख्यात अपराधी और भू-माफिया राहुल मुखिया के ठिकानों पर रेड की थी. साथ ही थरबिटिया में पूर्व मुखिया छेदी सिंह के घर भी कार्रवाई हुई. इन रेड्स में एके-47 और अन्य अपराधों से जुड़े मामले भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-अंबानी परिवार के वरिष्ठ सदस्य की तबीयत अचानक बिगड़ी, हवाई मार्ग से अस्पताल में भर्ती
आवारा कुत्तों के लिए बड़ा फैसला, नहीं भेजा जायेगा शेल्टर हाउस, नसबंदी के बाद लौटेंगे
PM-CM पर शिकंजा; 30 दिन की हिरासत पर जाएगी कुर्सी, हंगामा के बाद बिल संयुक्त समिति को भेजा गया
उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की एंट्री, सुदर्शन रेड्डी होंगे चुनौती का चेहरा, खरगे ने किया ऐलान