
Kolkata News: कोलकाता राजभवन में शनिवार को बांग्ला फिल्म ‘गुडबाय माउंटेन’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी इस मौके पर फिल्म देखी. बंगाल की मौजूदा राजनीति में जहां ‘बंगाली अस्मिता’ का मुद्दा चर्चा में है, वहीं राजभवन में बांग्ला सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार और अभिनेता-अभिनेत्रियां भी उपस्थित थे.
फिल्म की कहानी 22 साल बाद पहाड़ों की पृष्ठभूमि में दो पुराने साथियों के मिलने पर आधारित है. इसमें आनंदी का किरदार ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने निभाया है, जबकि अर्जुन की भूमिका इंद्रनील सेनगुप्ता ने अदा की है. लंबे समय बाद यह लोकप्रिय जोड़ी एक साथ नजर आई. निर्देशक इंद्राशीष आचार्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को जीवन और रिश्तों की नई संवेदनाओं से जोड़ती है.
कल्चर कनेक्ट पहल के अंतर्गत आयोजित इस स्क्रीनिंग में राज्यपाल ने भी हिस्सा लिया और कलाकारों की मेहनत की सराहना की. विशेष रूप से नायिका ऋतुपर्णा सेनगुप्ता के अभिनय को बेहद सराहा गया, जिन्होंने फिल्म में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया.
इसे भी पढ़ें-हावड़ा मेट्रो ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में बिकी 9 लाख की टिकटें