Home झारखंड न्यूज (Jharkhand News) धनबाद Gangster Prince Khan: CID खुलासे के बाद एक्शन, प्रिंस खान पासपोर्ट केस...

Gangster Prince Khan: CID खुलासे के बाद एक्शन, प्रिंस खान पासपोर्ट केस में SI को ब्लैक मार्क

Gangster Prince Khan: वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान का पासपोर्ट बनाने में लापरवाही बरतने पर बैंकमोड़ थाना के तत्कालीन SI कालिका राम पर विभागीय कार्रवाई हुई है. CID जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें ब्लैक मार्क दिया गया है.

प्रिंस खान पासपोर्ट केस में SI को ब्लैक मार्क
प्रिंस खान पासपोर्ट केस में SI को ब्लैक मार्क

Gangster Prince Khan: वासेपुर के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान उर्फ हैदर अली का पासपोर्ट बनाने में लापरवाही बरतने पर बैंकमोड़ थाना के तत्कालीन सब-इंस्पेक्टर कालिका राम पर विभागीय कार्रवाई हुई है. पुलिस मुख्यालय ने उन्हें ब्लैक मार्क दिया है. फिलहाल कालिका राम पलामू जिले के सदर थाना में पदस्थापित हैं. यह मामला सामने आते ही उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

क्या है ब्लैक मार्क और इसका असर

इसे भी पढ़ें-कई राज्यों में आज भारी बारिश और बिजली गिरने का डर

ब्लैक मार्क विभागीय सजा का एक रूप है, जिसमें दोषी कर्मी की छह माह की वेतन वृद्धि रोक दी जाती है और तीन साल तक पदोन्नति नहीं दी जाती. इससे आर्थिक नुकसान के साथ करियर ग्रोथ पर भी असर पड़ता है.

CID जांच में कैसे हुआ खुलासा

24 नवंबर 2021 को महताब आलम उर्फ नन्हें हत्याकांड के बाद प्रिंस खान और उसके भाई धनबाद से फरार हो गए थे. इसी दौरान उसने हैदर अली के नाम से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया. पते का सत्यापन एसआई कालिका राम ने कर तत्कालीन थाना प्रभारी रणधीर सिंह को रिपोर्ट सौंप दी. इसके बाद पासपोर्ट बनकर तैयार हो गया और प्रिंस टूरिस्ट वीजा पर दुबई भाग गया. CID जांच में पूरी सच्चाई सामने आई.

40 से ज्यादा मामले होने के बावजूद बना पासपोर्ट

पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन अहम होता है, जिसमें आवेदक के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच की जाती है. नियमों के बावजूद प्रिंस खान का पासपोर्ट बन गया, जबकि उसके खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज थे.

इसे भी पढ़ें-

Fatehpur News: फतेहपुर में विवाद भड़का; हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, तोड़फोड़, भारी तनाव

दिल्ली में वोट चोरी पर विपक्षी संग्राम; राहुल-प्रियंका हिरासत में, अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदी

अरब सागर में फिर आमने-सामने आएंगी भारत-पाकिस्तान की नौसेना, दुनिया की निगाहें टिकीं

मैंने संविधान की शपथ ली, फिर भी एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा? फायर हुए राहुल गांधी

Exit mobile version