Featured Image

Dhanbad News : बाघमारा प्रखंड की जमुआटांड़ पंचायत निवासी दलित महिला कमला देवी अपने पुश्तैनी मकान और जमीन को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. कमला देवी का आरोप है कि बिना किसी वैधानिक बंटवारे के कुछ लोगों ने उनके पिता का इकलौता इंदिरा आवास जेसीबी से ढहा दिया और जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

उनके अनुसार, यह जमीन जमुआटांड़ मौजा की खाता संख्या 88 में खतियान और पंजीयन-2 के तहत उनके पिता छूनू रजवार के नाम दर्ज है. इसके बावजूद दबंग किस्म के लोग वहां ईंट, बालू और सीमेंट गिराकर बाउंड्री बनाने का कार्य करवा रहे हैं.

मंत्री के ट्वीट पर प्रशासन हरकत में

मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए कमला देवी ने राज्य सरकार को शिकायत भेजी. इसके बाद झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने इस प्रकरण पर ट्वीट किया और धनबाद डीसी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.

मंत्री के ट्वीट के बाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने तत्परता दिखाते हुए अधिकारियों को जांच कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए. बताया जा रहा है कि यह शिकायत झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी ब्रह्मदेव पासवान की ओर से मंत्री तक पहुंचाई गई थी.

इसे भी पढ़ें-

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गिरोह ने कहा- ये तो सिर्फ ट्रेलर है

अन्य संबंधित खबरें: