Featured Image

BCCL Block-2 Washery Accident: बीसीसीएल के ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. लगभग रात 11:30 बजे, 80 फीट ऊँचा साइलो प्लांट अचानक ढह गया. हादसे में एक कर्मचारी ऊपर फंस गया, जिसे शनिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया. करोड़ों रुपये की लागत से तैयार यह प्लांट हादसे का शिकार बन गया.

अधिकारियों और विधायक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य का निरीक्षण किया.

निर्माण आठ साल में मेसर्स एचईसीएल ने किया

न्यू मधुबन कोल वाशरी, बीसीसीएल की 5 एमटीपीएस क्षमता वाली प्रमुख परियोजना है. इसका निर्माण आठ साल में मेसर्स एचईसीएल ने किया. इसका ऑनलाइन उद्घाटन 24 मार्च 2022 को पूर्व कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया था. उद्घाटन समारोह में राज्यमंत्री राव साहब पाटील दानवे, कोयला मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार जैन, कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल और बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता भी उपस्थित थे.

परफॉर्मेंस गारंटी टेस्ट के दो साल बाद साइलो धराशायी

परफॉर्मेंस गारंटी टेस्ट के दो साल बाद साइलो धराशायी हो गया. 29 नवंबर 2023 को वाणिज्यिक परिचालन शुरू हुआ. शुरुआती दौर में पांच रैक वाश्ड कोल का सफल डिस्पैच हुआ. यूनियन ने कमजोर निर्माण पर सवाल उठाए थे, लेकिन प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

निर्माण की कहानी और पहले के हादसे

साइलो का निर्माण 2014 में दिल्ली की कंपनी बेगेन इंडिया ने शुरू किया और बाद में इसे स्थानीय ठेकेदार राजेश पांडेय को सौंपा गया. 2017 में निर्माण पूरा हुआ, लेकिन इस दौरान साइलो का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई. इसके बाद बीसीसीएल प्रबंधन के अधीन साइलो का निर्माण दोबारा पूरा किया गया.

इसे भी पढ़ें-

धनबाद में दलित महिला की पैतृक जमीन पर कब्जा, मंत्री के हस्तक्षेप पर डीसी सक्रिय

नेपाल को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री, सुशीला कार्की ने संभाली कमान

अन्य संबंधित खबरें: