Featured Image

GST Fraud Case: करीब 100 करोड़ रुपये के फर्जी GST रिफंड घोटाले में CBI ने शुक्रवार को बिहार और झारखंड के 7 ठिकानों पर छापेमारी की. इनमें पटना और पूर्णिया में दो-दो तथा जमशेदपुर, मुंगेर और नालंदा में एक-एक ठिकाना शामिल रहा. CBI ने इन छापों के दौरान 7 बिस्किट (100 ग्राम) सोना, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किए.

तत्कालीन GST आयुक्त समेत 30 आरोपी

CBI की यह कार्रवाई उस केस से जुड़ी है, जिसमें पटना के तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त (सीमा शुल्क) और 29 अन्य को फर्जी निर्यात बिल के जरिए फर्जी GST क्लेम का दोषी पाया गया है. इन पर फर्जी कंपनियों के नाम पर निर्यात दिखाकर करोड़ों रुपये की टैक्स रिफंड राशि लेने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें- 

BSNL ने इस शहर में किया 5G लॉन्च, इंटरनेट की रफ्तार देख दंग हुए यूज़र, Jio-Airtel की उड़ गई नींद

भागलपुर में अतिक्रमण रोकेगा मंदिर की दीवार, शुरू होगी सरकारी पैसों से घेराबंदी

सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

अन्य संबंधित खबरें: