Home राष्ट्रीय Canara Bank : X हैंडल हैक, बैंक ने दी यूजर्स को ये हिदायत…एक्स हैंडल पर जाकर किसी तरह का पोस्ट न करें

Canara Bank : X हैंडल हैक, बैंक ने दी यूजर्स को ये हिदायत…एक्स हैंडल पर जाकर किसी तरह का पोस्ट न करें

0
Canara Bank : X हैंडल हैक, बैंक ने दी यूजर्स को ये हिदायत…एक्स हैंडल पर जाकर किसी तरह का पोस्ट न करें

Canara Bank: केनरा बैंक के एक्स(X) हैंडल 22 जून शनिवार को हैक हो गया है. इसकी जानकारी बैंक ने दी है. केनरा बैंक के एक्स हैंडल पर जो नाम दिखाई देता है वह ‘ethèr.fi’ है और इसके बायो में लिखा है कि यह केमैन आइलैंड से संचालित है.

Canara Bank: केनरा बैंक (Canara Bank) का एक्स(X) प्लेटफॉर्म शनिवार 22 जून 2024 को हैक कर लिया गया. हैक होने के बाद हैकर ने बैंक के अधिकारिक एक्स हैंडल का नाम बदलकर ‘ether.fi’ कर दिया था. इसके साथ ही लोकेशन को बदलकर केमैन आइलैंड कर दिया गया था. 

इस मामले बैंक ने रविवार 23 जून 2024 को अपने फेसबुक पेज पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने कहा कि केनरा बैंक सभी संबंधित पक्षों को इस बारे में सूचित करना चाहता है कि बैंक का आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल के साथ छेड़छाड़ की गई है. सभी टीमें इस मामले में जांच कर रही हैं और बैंक अपने हैंडल का एक्सेस पाने के लिए काम कर रहा है.

सावधान रहने की ग्राहकों को दी हिदायत

वह अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वह हैक किए गए केनरा बैंक के एक्स हैंडल पर जाकर किसी तरह का पोस्ट न करें. एक्स हैंडल प्राप्त करने के बाद हम अपने ग्राहकों को इस बारे में जरूर सूचना देंगे. बैंक ने कहा कि हम एक्स के साथ मिलकर इस परेशानी को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश कर रहे है. ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद हैं.

ऐसी घटना एक्सिस बैंक के साथ भी हुई थी

यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी बैंक के एक्स हैंडल को इस तरह के हैक कर लिया गया है. इससे पहले एक्सिस बैंक के सपोर्ट हैंडल को भी हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया था. हैंडल से क्रिप्टोकरेंसी के लिए कई तरह के पोस्ट किए गए थे. जानकारी मिलते ही बैंक ने जांच शुरू कर दी थी. 

Exit mobile version