
Bihar News: बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल (STF) ने रविवार को मुंबई में छापेमारी कर रणवीर सेना के कुख्यात एरिया कमांडर बूटन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. लंबे समय से फरार चल रहे बूटन पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. उसकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही भोजपुर जिले के बेलाउर पंचायत और आसपास के इलाकों में हलचल मच गई.
पुलिस रिकॉर्ड में बूटन के खिलाफ हत्या, गोलीबारी और अवैध हथियार रखने समेत पांच से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं. भोजपुर एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से इलाके में अपराध पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.
हथियारों से ताकत दिखाने का आदी था बूटन
ग्रामीणों का कहना है कि बूटन चौधरी पंचायत चुनाव से लेकर छोटे-छोटे विवादों तक में अक्सर हथियारों के बल पर दबदबा बनाने की कोशिश करता था. वह आधुनिक हथियारों, खासकर AK-47 का शौकीन माना जाता था. 2016 में भी आरा पुलिस ने उसे अवैध हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा था.
उस मामले में अदालत ने बूटन को सात साल और उसके भाई उपेंद्र को तीन साल की सजा सुनाई थी. तीन महीने पहले ही वह बीडीसी सदस्य दीपक साह की हत्या के केस से जमानत पर बाहर आया था.
STF ने मुंबई से पकड़ा, घर से बरामद हुए हथियार
बूटन की गिरफ्तारी STF की गुप्त सूचना पर की गई. टीम ने मुंबई में दबिश देकर उसे दबोच लिया. वहीं, भोजपुर पुलिस ने बेलाउर गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी की, जहां से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. बूटन और उसके भाई उपेंद्र पर हत्या, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद बेलाउर और उसके आसपास के इलाके में “खौफ और बंदूक की राजनीति” पर विराम लगेगा.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा
बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण
सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल