Featured Image

Shibu Soren Shradh Karm: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म में देशभर से बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं. रामगढ़ जिले के नेमरा गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा— “गुरुजी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी कमी हमेशा खलेगी. मैं अपनी पार्टी, सरकार और व्यक्तिगत स्तर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.” इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहे.

बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन को बताया ‘युग पुरुष’

श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव ने भावुक शब्दों में श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए सम्मानित नेता थे. राजनीति में उन्हें “गुरुजी” कहकर संबोधित किया जाता था और यह सम्मान बहुत कम लोगों को मिलता है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, रांची लाया गया पार्थिव शरीर

तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी भी पहुंचे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी भी नेमरा पहुंचे और हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने दिशोम गुरु को महान जननायक बताते हुए कहा कि उनका योगदान आदिवासी समाज और लोकतंत्र की धारा में हमेशा याद किया जाएगा.

नेमरा में हाईटेक इंतजाम

श्राद्ध कर्म में उमड़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. गांव के आसपास बड़े पार्किंग जोन बनाए गए हैं, जहां से आगंतुकों को ई-रिक्शा और टोटो के जरिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जा रहा है. साफ-सफाई, मेडिकल सुविधा, जैविक शौचालय और पैदल यात्रियों के लिए विशेष मार्ग बनाए गए हैं.

तीन विशाल भोजन पंडाल और प्रदर्शनी

श्राद्ध कर्म के अवसर पर तीन बड़े पंडालों में श्रद्धालुओं के लिए भोजन व प्रसाद की व्यवस्था की गई है. साथ ही शिबू सोरेन के राजनीतिक जीवन और संघर्षों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी और स्मृति दीर्घा भी लगाई गई है. इसमें उनके दुर्लभ चित्र, दस्तावेज और आदिवासी कल्याण के लिए किए गए प्रयासों को प्रमुखता से दिखाया गया है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. आईपीएस अधिकारियों की निगरानी में हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और 24×7 कंट्रोल रूम काम कर रहा है, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो.

इसे भी पढ़ें-

श्राद्ध कर्म में देशभर से जुटे नेता, बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन को दी विशेष उपाधि

शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा मोरहाबादी, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

‘जंगल सिसक रहा है… आत्मा रो रही है’ — शिबू सोरेन को खोकर झामुमो का फूटा दर्द

झारखंड ने खोया दिशोम गुरु शिबू सोरेन, 81 साल की उम्र में निधन, राज्य में शोक की लहर

PM मोदी पहुंचे शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने, हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े

अन्य संबंधित खबरें: