Featured Image

Ramdas Soren JMM Net Worth: झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अपने पीछे महत्वपूर्ण संपत्ति छोड़ी है. उनके जीवनकाल में उन्होंने राजनीतिक और व्यवसायिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाई. उनकी पत्नी सूरजमणि भी व्यवसाय से जुड़ी हैं और उनका आय का मुख्य स्रोत व्यवसाय है.

शिक्षा और राजनीतिक करियर

रामदास सोरेन ने 1980 में बीपीएम हाई स्कूल, बर्मामाइंस जमशेदपुर से मैट्रिक की परीक्षा पास की और 1982 में एबीएम कॉलेज, गोलमुरी से इंटर (आईए) पूरी की. 1986 में उन्होंने जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज से बीए की डिग्री प्राप्त की. उसी समय उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से राजनीति शुरू की. उन्होंने घाटशिला विधानसभा सीट से तीन बार जीत हासिल की.

इसे भी पढ़ें-झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पंचतत्व में विलीन, जमशेदपुर में अंतिम संस्कार संपन्न

बैंक अकाउंट और जमा राशि

रामदास सोरेन के पास चार बैंक अकाउंट थे, जिनमें कुल 20,27,397 रुपए जमा थे. रांची की डोरंडा शाखा में 18,52,135 रुपए, जमशेदपुर की एसबीआई टेल्को शाखा में 1,55,262 रुपए और बैंक ऑफ इंडिया, घोड़ाबांधा शाखा में दो अकाउंट में 10,000-10,000 रुपए थे.

रामदास सोरेन की कमाई

वित्तीय वर्षघोषित आय
2019-201132090
2020-211077700
2021-221162240
2022-231048560
2023-241101810

पत्नी सूरजमणि के पास जमशेदपुर में तीन बैंक अकाउंट हैं, जिनमें कुल 2,35,434 रुपए जमा हैं. इसके अलावा उनके नाम पर दो जीवन बीमा पॉलिसी हैं, जिनका प्रीमियम क्रमश: 4,782 और 4,605 रुपए है.

अचल और चल संपत्ति

रामदास सोरेन के पास 9.80 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति और 54,32,840 रुपए की चल संपत्ति थी. उन्होंने बैंक और वित्तीय संस्थानों से 32,93,952 रुपए का लोन लिया हुआ था.

रामदास सोरेन की पत्नी की कमाई

वित्तीय वर्षघोषित आय
2021-22272290
2022-23304690
2023-24350790

व्यवसाय और सामाजिक योगदान

रामदास सोरेन व्यवसाय में सक्रिय थे और सामाजिक कार्यों के माध्यम से समुदाय की सेवा भी करते थे. उनकी आर्थिक स्थिति और व्यवसायिक गतिविधियां राजनीतिक जीवन के साथ संतुलित रही.

इस प्रकार, दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन ने राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें-

श्राद्ध कर्म में देशभर से जुटे नेता, बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन को दी विशेष उपाधि

ब्रेन सर्जरी फिलहाल स्थगित, लाइफ सपोर्ट पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

अन्य संबंधित खबरें: