Featured Image

Patna News: बिहार में पुलिस और दरोगा भर्ती को लेकर आज पटना की सड़कों पर अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. सोमवार को बड़ी संख्या में युवा हाथों में झंडा लेकर सड़क पर उतरे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. उनका उद्देश्य मुख्य रूप से मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करना था.

डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग, सुरक्षा बढ़ाई

अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग की और मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी. प्रदर्शन में अभ्यर्थियों के साथ कई शिक्षक और शिक्षक नेता भी शामिल थे.

भर्ती वैकेंसी जारी करने की मांग

इसे भी पढ़ें-आठ दिनों में सोने-चांदी के दाम में भारी उछाल

अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार पुलिस दारोगा भर्ती के लिए लंबित वैकेंसी जल्द से जल्द जारी की जाए. वे चेतावनी देते हैं कि आने वाले 10 दिनों में आचार संहिता लागू होने वाली है, जिससे नई भर्ती की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. ऐसे में भर्ती प्रक्रिया को जल्दी शुरू करना जरूरी है.

परीक्षा में पारदर्शिता की अपील

अभ्यर्थियों ने यह भी मांग की कि सिपाही भर्ती परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी हो. वे कहते हैं कि परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट की कॉपी छात्रों को उपलब्ध नहीं कराई जाती और आंसर की भी जारी नहीं होती. इसका असर लाखों बेरोजगार युवाओं पर पड़ता है.

छात्र नेता दिलीप का बयान

छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों का यह हक है कि उन्हें पता चले कि किस प्रश्न का कौन सा उत्तर आयोग ने सही माना और कितने मार्क्स दिए गए. उन्होंने कहा कि सिपाही भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए, ताकि बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय न हो.

इसे भी पढ़ें-

पटना में सीमित सख्या में पूजा समितियों को मिलेगी मंजूरी, विसर्जन मार्गों का होगा निर्धारण

ममता बनर्जी का बड़ा एलान, पश्चिम बंगाल में छठ पर्व पर 2 दिन का अवकाश

सुरक्षाबलों ने ढेर किया टीएसपीसी का इनामी नक्सली, 5 लाख का था ईनाम

बीसीसीएल ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में 80 फीट ऊंचा साइलो ढहा, इलाके में मची अफरा-तफरी

अन्य संबंधित खबरें: