Featured Image

Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दो पेज का खुला पत्र जारी कर नीतीश सरकार पर 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया और कहा कि सत्ता में आने पर यह राशि वापस लाकर राज्य की बहनों को ‘शगुन’ के रूप में दी जाएगी. तेजस्वी ने दावा किया कि इसका पूरा ब्लूप्रिंट तैयार है और उनका प्रण है कि वह बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, गरीबी और भ्रष्टाचार से बहनों की रक्षा करेंगे.

महिलाओं से भावनात्मक अपील

इसे भी पढ़ें-बिहार के इस शहर में टहलने पर भी देनी हगी फीस, एंट्री शुल्क पर भड़के पार्षद

तेजस्वी यादव ने बिहार की सभी महिलाओं और छात्राओं को अपनी बहन बताते हुए उनसे अपने नाम की राखी बांधने की अपील की. उन्होंने कहा कि ‘तेजस्वी भैया’ हर घर की हर बहन की तरक्की के लिए नीतियां बना रहा है, जिन्हें लागू करने के लिए सभी बहनों के सहयोग की जरूरत है. मौजूदा नीतीश सरकार पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार ने साबित किया था कि असंभव कुछ नहीं होता.

वादों की लंबी सूची

तेजस्वी ने पत्र में माई-बहन योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये देने, बेटी प्रोग्राम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपये प्रति माह करने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बच्चियों के लिए आवासीय कोचिंग, वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, रोजगार, मुफ्त परीक्षा फॉर्म और पेपर लीक पर रोक जैसी घोषणाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जनता की सरकार बनते ही ये योजनाएं हर घर और हर बहन तक पहुंचाई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर में सुधा मिल्क पार्लर का उद्घाटन, डीएम ने दिए राहत के निर्देश

वार्ड 10 के नवनिर्वाचित पार्षद गुनेश्वर मंडल ने ली शपथ, आज से ऑन ड्यूटी

भोलानाथ फ्लाईओवर; पांचवीं बार भेजी गई डिजाइन, रेलवे की जांच में अटका निर्माण

अन्य संबंधित खबरें: