Featured Image

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भागलपुर में एक अनूठी पहल की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने वन प्रमंडल कार्यालय परिसर सुंदरवन में पौधारोपण कर ‘एक पेड़-एक वोट’ का नारा दिया.

डीएम ने दिया भावनात्मक संदेश

इस मौके पर डॉ. चौधरी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने माता-पिता, पुरखों और बच्चों के नाम पर पेड़ लगाएं, ताकि जब भी उन्हें इन वृक्षों से फल या छाया मिले, तो उन्हें अपने पूर्वजों की याद आए. उन्होंने भागलपुर के सभी मतदाताओं से अपने नाम पर एक-एक वृक्ष लगाने और मतदान के दिन अनिवार्य रूप से वोट डालने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

इन अधिकारियों ने भी किया पौधारोपण

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी सुश्री श्वेता कुमारी और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक दुर्गा शंकर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. उप विकास आयुक्त और संयुक्त निदेशक जनसंपर्क व अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने भी संयुक्त रूप से पौधारोपण किया.

जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान

भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी वृक्षारोपण के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका मुख्य लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है.

इसे भी पढ़ें-
अन्य संबंधित खबरें: