- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

Bhagalpur News : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन, भागलपुर में विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत और नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
मतदान केंद्रों की मैपिंग
डीएम ने निर्देश दिया कि 10 सितंबर तक भेद्यता और क्रिटिकल आधार पर सभी मतदान केंद्रों की मैपिंग पूरी कर ली जाए. जिले में कुल 2678 मतदान केंद्र 1288 भवनों में स्थापित हैं.
- एक मतदान केंद्र वाले भवन – 389
- दो मतदान केंद्र वाले भवन – 587
- तीन मतदान केंद्र वाले भवन – 178
- चार मतदान केंद्र वाले भवन – 100
- पाँच मतदान केंद्र वाले भवन – 23
- छह मतदान केंद्र वाले भवन – 11
मतदान केंद्रों की संख्या के हिसाब से पुलिस बल की तैनाती भी तय की गई है.
सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियां
- जिले में 72 SST, 23 FST और 295 सेक्टर ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है.
- 5 EVM डिस्पैच सेंटर और 2 काउंटिंग स्थल बनाने पर विचार किया जा रहा है.
अपराधियों पर शिकंजा कसने और विधि-व्यवस्था मजबूत रखने के लिए कई सख्त निर्देश दिए गए. इनमें शामिल हैं:
- थाना स्तर पर बाउंड डाउन की कार्रवाई तेज करना.
- कुख्यात अपराधियों पर सीसीए के तहत क्षेत्र बदर का प्रस्ताव भेजना.
- गैर-जमानती वारंट का त्वरित निष्पादन.
- सांप्रदायिक, जातीय विवाद, नशाखोरी और अवैध शराब से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करना.
- अवैध हथियार रखने वालों के लाइसेंस रद्द कराना और दुकानों की सघन जांच.
- सभी रूटों पर वाहन चेकिंग, अंतर जिला और अंतर राज्य बॉर्डर पर कड़ी निगरानी.
- सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई.
- होटलों की जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर.
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
फोरलेन सड़क से बदल जाएगी भागलपुर-नवगछिया की तस्वीर, DPR विभाग को सौंपा गया
भागलपुर DM ने आदि कर्मयोगी अभियान की जिला कार्यशाला का किया शुभारंभ