Featured Image

Bhagalpur News : भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को एक विशेष दत्तक ग्रहण मामले की सुनवाई कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया. उन्होंने 9 माह की उस बालिका को, जिसे परित्यक्त अवस्था में रेस्क्यू कर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान भागलपुर में रखा गया था, औपचारिक रूप से गोवा के दत्तक ग्राही माता-पिता को गोद सौंपा.

डीएम ने इस अवसर पर दत्तक माता-पिता को बालिका के सर्वांगीण विकास और देखभाल पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी.
कार्यक्रम में सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई भागलपुर श्रीमती बेबी रानी भी मौजूद रहीं.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर DM ने आदि कर्मयोगी अभियान की जिला कार्यशाला का किया शुभारंभ

फोरलेन सड़क से बदल जाएगी भागलपुर-नवगछिया की तस्वीर, DPR विभाग को सौंपा गया

अन्य संबंधित खबरें: