27.6 C
Delhi
Thursday, June 19, 2025
MORE
    - Advertisment -
    HomeबिहारपटनाRailway: रेलवे की सौगात; गर्मी की छुट्टियों में 3 नई स्पेशल ट्रेनें,...

    Railway: रेलवे की सौगात; गर्मी की छुट्टियों में 3 नई स्पेशल ट्रेनें, 2 ट्रेनों के फेरे बढ़े

    Patna News: ये विशेष ट्रेनें देश के प्रमुख शहरों को बिहार से जोड़ेंगी, जिससे दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

    Patna News: गर्मी की छुट्टियों में घर जाने या घूमने का प्लान बना रहे लाखों यात्रियों के लिए खुशखबरी है! भारतीय रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. अब तीन नई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है, जिससे लंबी दूरी की यात्राएं और सुगम हो जाएंगी. इसके साथ ही, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो मौजूदा स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को भी बढ़ा दिया गया है. ये विशेष ट्रेनें देश के प्रमुख शहरों को बिहार से जोड़ेंगी, जिससे दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे का यह कदम छुट्टियों के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने में सहायक होगा.

    नई समर स्पेशल ट्रेनों का विवरण

    1. गाड़ी संख्या 09457/09458 साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल:
      • मार्ग: डीडीयू-प्रयागराज-टुण्डला-जयपुर-अजमेर के रास्ते.
      • 09457 साबरमती-पटना स्पेशल: 04, 11, 18 और 25 जून, 2025 (बुधवार) को साबरमती से शाम 18:10 बजे चलेगी और शुक्रवार को देर रात 01:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
      • 09458 पटना-साबरमती स्पेशल: 04, 11, 18 और 25 जून, 2025 (शुक्रवार) को पटना जंक्शन से सुबह 04:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 14:30 बजे साबरमती पहुंचेगी.
    2. गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल:
      • मार्ग: सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-झाझा के रास्ते.
      • 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल: 07, 14, 21 और 28 जून, 2025 (शनिवार) को हावड़ा से रात 23:00 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 16:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
      • 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल: 08, 15, 22 और 29 जून, 2025 (रविवार) को रक्सौल से शाम 17:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
    3. गाड़ी संख्या 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल:
      • मार्ग: भागलपुर-किउल-नवादा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते.
      • 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल: 02, 09, 16, 23 और 30 जून, 2025 (सोमवार) को मालदा टाउन से सुबह 09:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 13:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
      • 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल: 03, 10, 17, 24 जून और 01 जुलाई, 2025 (मंगलवार) को आनंद विहार से दोपहर 15:45 बजे चलेगी और अगले दिन रात 21:05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

    इन 2 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी

    1. गाड़ी सं. 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल:
      • मार्ग: अजमेर-जयपुर-टुण्डला-प्रयागराज-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते.
      • 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल: अब उदयपुर सिटी से 03 जून से 24 जून, 2025 तक हर मंगलवार को चलेगी.
      • 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल: अब फारबिसगंज से 05 जून से 26 जून, 2025 तक हर गुरुवार को चलेगी.
    2. गाड़ी सं. 04606/04605 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल:
      • मार्ग: हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते.
      • 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी स्पेशल: अब श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 06 जून से 11 जुलाई, 2025 तक हर शुक्रवार को चलेगी.
      • 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल: अब गुवाहाटी से 09 जून से 14 जुलाई, 2025 तक हर सोमवार को चलेगी.
    इसे भी पढ़ें-
    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    - Advertisment -

    जरूर पढ़ें

    Patna
    overcast clouds
    29.2 ° C
    29.2 °
    29.2 °
    70 %
    4.6kmh
    100 %
    Thu
    33 °
    Fri
    32 °
    Sat
    37 °
    Sun
    39 °
    Mon
    35 °

    ट्रेंडिंग टॉपिक्स

    - Advertisment -

    अन्य खबरें

    - Advertisment -
    Close