Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur News: मोहनपुर में गंगा दशहरा पर ‘मां गंगा पूजन समिति’ का तीन दिवसीय समारोह शुरू

Bhagalpur News: मोहनपुर में गंगा दशहरा पर ‘मां गंगा पूजन समिति’ का तीन दिवसीय समारोह शुरू

0
Bhagalpur News: मोहनपुर में गंगा दशहरा पर ‘मां गंगा पूजन समिति’ का तीन दिवसीय समारोह शुरू

Bhagalpur News:  गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर मोहनपुर के चैती दुर्गा स्थान प्रांगण में मां गंगा पूजन समिति द्वारा 46वें तीन दिवसीय गंगा पूजन उत्सव समारोह का गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ. इस दौरान मां गंगा की प्रतिमा के साथ-साथ श्री राम दरबार (राम जी, लक्ष्मण जी, सीता जी, हनुमान जी) की प्रतिमा भी श्रद्धापूर्वक स्थापित की गई. प्रतिमा स्थापना के साथ ही 48 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन भी शुरू हो गया है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.

महंत बौकु दास जी के पावन सान्निध्य में मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की गई. यह तीन दिवसीय पूजन उत्सव शनिवार शाम को गंगा महाआरती के साथ संपन्न होगा. समारोह को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष पूरण साह, सचिव जवाहर लाल मंडल, कोषाध्यक्ष गंगा मंडल, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी, कुबेर मंडल, रमन कुमार, शंकर मंडल, आशीष कुमार, राजेश कुमार और जयप्रकाश साह सहित कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Exit mobile version