Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur News: विश्व पर्यावरण दिवस; ‘हमारी भूमि ही हमारा भविष्य है’, बोले वक्ता

Bhagalpur News: विश्व पर्यावरण दिवस; ‘हमारी भूमि ही हमारा भविष्य है’, बोले वक्ता

0
Bhagalpur News: विश्व पर्यावरण दिवस; ‘हमारी भूमि ही हमारा भविष्य है’, बोले वक्ता

Bhagalpur News: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था ‘स्वाभिमान’ ने स्थानीय प्रगति शिक्षण संस्थान, मंदरोजा में ‘भूमि, जीवन और पर्यावरण’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया. संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन शिक्षाविद और साहित्यकार रंजन कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया.

रंजन कुमार राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास के नाम पर हो रहे औद्योगिकीकरण और शहरीकरण ने पर्यावरण को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकास के लिए काटे जा रहे वर्षों पुराने पेड़ों की भरपाई नए लगाए गए पौधे नहीं कर सकते.

मुख्य अतिथि प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि हमारा अस्तित्व धरती पर ही निर्भर है. भारत जैसे बड़े जनसंख्या वाले देश के लिए स्वस्थ भूमि अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने धरती को केवल वर्तमान नहीं, बल्कि हमारा भविष्य भी बताया.

अध्यक्षीय भाषण में जगतराम साह कर्णपुरी ने भारत सहित अन्य देशों में भूमिक्षरण की समस्या पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, भूजल के अत्यधिक दोहन और रासायनिक खेती से बचने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमें धरती का दोहन बंद करना होगा, क्योंकि हमारी संपूर्ण मानवता भूमि पर ही निर्भर है. ‘हमारी भूमि ही हमारा भविष्य है’.

संगोष्ठी को राजीव रंजन, देवेंद्र दास, दिलीप दास, हिमांशु कुमार और गोपाल जी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अजय शंकर ने किया.

Exit mobile version