Site icon HelloCities24

Malda Railway: मालदा रेल मंडल ने पर्यावरण को दिया ‘हरा उपहार’, रोपे 25,000 पौधे

मालदा रेल मंडल ने पर्यावरण को दिया 'हरा उपहार'

मालदा रेल मंडल ने पर्यावरण को दिया 'हरा उपहार'

Malda Railway Division: पूर्वी रेलवे के मालदा मंडल ने आज गुरुवार 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस 2025 को “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” थीम के साथ बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर मनाया. ‘एक पेड़ मां के नाम’ राष्ट्रीय अभियान के तहत, मंडल के 15 प्रमुख स्थानों पर कुल 25,000 पौधे लगाए गए. इनमें मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर जैसे प्रमुख स्टेशन और महत्वपूर्ण माल साइडिंग क्षेत्र शामिल थे.

मुख्य कार्यक्रम और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

मालदा टाउन स्टेशन पर, रेलवे पार्क, महानंदा रेलवे कॉलोनी में पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मनीष कुमार गुप्ता, पूर्वी रेलवे महिला कल्याण संगठन (ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ) मालदा की अध्यक्ष मनीषा गुप्ता, मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति आर.वी. नागरेले, वरिष्ठ शाखा अधिकारी, ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ सदस्य, रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार मौजूद थे.

डीआरएम मालदा मनीष कुमार गुप्ता ने पौधारोपण कर अभियान का उद्घाटन किया और पारिस्थितिकी जिम्मेदारी तथा टिकाऊ प्रथाओं के महत्व पर जोर दिया.

प्रमुख स्थानों पर वृक्षारोपण

मियावाकी तकनीक का उपयोग

इस अभियान में जापानी वनस्पतिशास्त्री डॉ. अकीरा मियावाकी द्वारा विकसित ‘मियावाकी तकनीक’ का उपयोग किया गया, जो कम समय में घने, देशी जंगल बनाने के लिए जानी जाती है.

डीआरएम मालदा का संदेश

डीआरएम मालदा ने कहा, “आज, हम मियावाकी तकनीक का उपयोग करके एक विशाल वृक्षारोपण अभियान चला रहे हैं, जिसमें इस क्षेत्र में छोटे जंगल बनाने के लिए घने पौधे लगाना शामिल है. इस वर्ष की थीम, ‘प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें’ के अनुरूप, हम प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए भी काम कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “पेड़ हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं. अगर हम पौधों की संख्या बढ़ाएँगे, तो लोग स्वस्थ और खुश रहेंगे.”

यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति मालदा डिवीजन के समर्पण और हरित भविष्य की दिशा में सक्रिय योगदान को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version