
Bhagalpur News: जिले के स्कूलों को डिजिटल सुविधा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग ने 2021 विद्यालयों में 4304 टैबलेट उपलब्ध कराए थे, लेकिन इनमें से केवल 958 स्कूल ही अब तक इसका उपयोग शुरू कर पाए हैं. शेष विद्यालयों में उपकरण निष्क्रिय पड़े हैं. विभागीय निर्देश के अनुसार अधिकांश प्रशासनिक कार्य टैबलेट के जरिए संपन्न होने हैं, लेकिन संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद कई प्रधानाध्यापक इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं.
स्थिति सुधारने के लिए जिला शिक्षा विभाग ने विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है. गुरुवार से सभी ब्लॉक रिसोर्स सेंटरों पर प्रधानाध्यापकों को टैबलेट संचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी. हर सत्र में 20 से 25 प्रधानाध्यापकों को शामिल करने की योजना है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालयों को बार-बार सिम कार्ड लेकर टैबलेट सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन कई स्कूल रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यालय स्तर से इस पर लगातार निगरानी की जा रही है. यदि किसी विद्यालय में लापरवाही या अनियमितता पाई गई तो संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में 1.19 लाख बाढ़ पीड़ित परिवार हुए मालामाल, खाते में पहुंचे 83.95 करोड़
भागलपुर में SIR को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, मतदाता सूची सुधार पर जोर
राजधानी रांची के BIT मेसरा में छात्रा पर रात में ब्लेड से हमला और छेड़खानी, कैंपस में हंगामा