
Bhagalpur News: बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) योजना के तहत बड़ी राशि का हस्तांतरण किया. भागलपुर जिले के 11 प्रखंडों के 1,19,930 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बैंक खातों में 83.95 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी गई.
प्रखंडवार बाढ़ प्रभावित परिवार
- सुल्तानगंज : 19,712 परिवार
- पीरपैंती : 18,369 परिवार
- कहलगांव : 16,656 परिवार
- नाथनगर : 15,485 परिवार
- सबौर : 12,803 परिवार
- रंगरा चौक : 11,853 परिवार
- गोपालपुर : 10,264 परिवार
- शाहकुंड : 7,341 परिवार
- नारायणपुर : 5,249 परिवार
- इस्माइलपुर : 2,009 परिवार
- गोराडीह : 201 परिवार
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में SIR को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, मतदाता सूची सुधार पर जोर
बिहार में भागलपुर सबसे आगे
राज्य सरकार के अनुसार, बिहार के जिन 12 जिलों में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत राशि दी गई, उनमें सबसे अधिक लाभार्थी भागलपुर जिले से हैं. राज्यभर में कुल 6,51,602 बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में 456.12 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे गए. इनमें भागलपुर को सबसे बड़ा हिस्सा मिला है.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता; अंडर-14 फुटबॉल में 5 टीमों ने दिखाया दम
बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण
टीम इंडिया की टॉप-ऑर्डर पहेली, आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर कही बड़ी बात
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे
‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम
‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए
गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी