Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर में डबल मर्डर मामले में मृतक करण पोद्दार के भाई रितिक के बयान पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के अनूसार प्राथमिकी में तीन को नामजद आरोपित बनाया गया है. जिसमें मुंशी, अमित व सोनू को नामजद आरोपित बनाया गया. बताया गया है कि शुभम सनकी टाइप का आदमी था. वह स्मैक के नशा का आदी था. शुभम तीन माह पूर्व नशा मुक्ति केंद्र से लौटा था. नशा मुक्ति केंद्र में उसकी मां ने शुभम को भर्ती करवाया था. उसने रुपये मां से डरा-धमका कर लिया था. अपने दोस्तों के बीच रुपये बांटा था. रुपये मांगने के नाम पर घटना घटी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शुभम ने करण को गोली मारी, तो शुभम को सोनू ने गोली मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गयी. वहीं यह भी बात सामने आयी कि करण जीम जाता था बाॅडी बिल्डर था. वह वहां पर लोगों को नशा सेवन करने से रोकता था. इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व झगड़ा भी हुआ था. आवेदन के अनुसार शुभम गुरुवार की रात्रि नशा कर रहा था. करण ने मना किया, तो दोनों के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि गोलीबारी हो गयी. पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए आधा दर्जन लोगों को उठाया है.

इसे भी पढ़ें

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: