Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर के सन्हौला में नदी की खुदाई के दौरान गणेशजी की मूर्ति मिली है. सनोखर थाना क्षेत्र स्थिति बनोखर नदी की खुदाई में एक काले पत्थर पर गणेशजी की प्रतिमा है. खुदाई में जब गणेशजी की मूर्ति मिली, तो इसकी सूचना आग की तरह गांवों में फैल गई और इसको देखने वालों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी योजना के तहत कई दिन पूर्व से ही जेसीबी से उस नदी की खुदाई का कार्य चल रहा था.

शुक्रवार को भी खुदाई कार्य जारी था, तभी जेसीबी के बुकेट में काले रंग की पत्थर में गणेशजी की प्रतिमा दिखाई दी. उपस्थित मजदूरों ने उसे धीरे-धीरे बाहर निकाला. सुरक्षित रख कर इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बताया जाता है उक्त जगह पर इसके पूर्व भी खुदाई के दौरान विक्रमशिला विश्वविद्यालय के कुछ अवशेष ईंट, पत्थर मिले थे. लोगों ने इस मूर्ति को सैकड़ों साल पुरानी बता रहे हैं. गांव के लोगों ने बताया कि खुदाई के समय जेसीबी से वह पत्थर बार-बार बकेट में टकरा रहा था. मूर्ति देख चालक हाथ से अकेले उठाने का प्रयास कर रहा था लेकिन अधिक वजन होने के कारण उसे उठा नहीं पाया. तब लोगों की मदद से उसे नदी से बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: