Featured Image

Bhagalpur News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का भव्य पूर्वाभ्यास सैंडिस कंपाउंड में किया गया. परेड में शामिल जवानों और एनसीसी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया.

परेड का निरीक्षण सबसे पहले वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने किया. उनका स्वागत एनसीसी छात्राओं ने मंच तक एस्कॉर्ट कर किया. तत्पश्चात जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी का आगमन हुआ और उन्होंने भी परेड में शामिल जवानों की सलामी ली. जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान संपन्न हुआ. परेड में बिहार विशेष सशस्त्र बल, जिला बल और महिला सशस्त्र बल की कई बटालियन के जवान शामिल रहे. एनसीसी छात्राएं, स्काउट एवं गाइड भी परेड में उपस्थित रहे, जिससे समारोह की भव्यता और बढ़ गई.

परेड में शामिल बटालियन

बिहार विशेष सशस्त्र बल-05 गंगा कंपनी, परिचारी अकबर राय, द्वितीय परेड कमाण्डर, प्लाटून नंबर-01

जिला बल, भागलपुर, परिचारी अंजली कुमार-01, प्रथम परेड कमाण्डर, सैंडिस कंपाउंड प्लाटून नंबर-02

जिला सशस्त्र बल, भागलपुर, प्रा०अ०नि० (प्रशि०) बिरेन्द्र राय, सैंडिस कंपाउंड प्लाटून नंबर-03

जिला महिला सशस्त्र बल, परिचारी अंजली कुमारी-02, सैंडिस कंपाउंड प्लाटून नंबर-04

जिला महिला सशस्त्र बल, परिचारी मिनु सानिया, सैंडिस कंपाउंड प्लाटून नंबर-05

जिला सशस्त्र बल, भागलपुर, परिचारी अजीत कुमार, पुलिस केंद्र प्लाटून नंबर-1

जिला महिला सशस्त्र बल, प्रा०अ०नि० (प्रशि०) श्री निवास शर्मा, पुलिस केंद्र प्लाटून नंबर-2

एनसीसी की छात्राएं और स्काउट एवं गाइड ने परेड में भाग लेकर समारोह की भव्यता में चार चांद लगाए.

इसे भी पढ़ें-

राज ठाकरे की MNS ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, EVM पर उठाए गंभीर सवाल

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में 13 अगस्त को आंधी-बारिश का अलर्ट

उरी में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, एक जवान शहीद, सेना अलर्ट पर

अन्य संबंधित खबरें: