
Bhagalpur News: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने शिविर में रह रहे लोगों से मिलकर भोजन की गुणवत्ता के बारे में फीडबैक लिया और चिकित्सा व आवासीय व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भोजन की ताजगी, परोसने की साफ-सफाई और खानपान से जुड़ी शिकायतों का नोट लिया. उन्होंने चिकित्सा शिविर में दवाओं और चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता की जांच की और आवश्यक दवाओं की तत्काल पूर्ति के निर्देश दिए. पानी, स्वच्छता और ठहरने की व्यवस्थाओं का भी वे निरीक्षण कर गए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रभावित हर परिवार को समय पर सुविधाएं मिलें.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर को बाढ़ मुक्त बनायेगा ये प्रोजेक्ट, 12,500 करोड़ से बनेगा बांध और तटबंध
मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) विकास कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी और वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी जिला नजारत विकास कुमार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-
रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन
राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज
बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम