
Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शहर में आठ झंडोत्तोलन स्थलों का चयन किया है और इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सूची जारी कर दी है. निगम कार्यालय में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ध्वजारोहण करेंगी, जबकि नगर आयुक्त अपने सरकारी आवास पर झंडे को सलामी देंगे.
वार्डवार कार्यक्रम के अनुसार, जलशोध संस्थान बरारी में वार्ड 27 के पार्षद निकेश कुमार, जोनल कार्यालय नंबर-2 लाजपत पार्क में वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा, लाजपत पार्क मैदान में वार्ड 43 की पार्षद अरसदी बेगम, सिकंदरपुर गोदाम में वार्ड 51 की पार्षद दिपिका कुमारी, तातारपुर गोदाम में डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, चिल्ड्रेन पार्क में वार्ड 19 की पार्षद डॉ. प्रीति शेखर और भूतनाथ ट्रांसफर स्टेशन में वार्ड 13 के पार्षद रंजीत कुमार ध्वजारोहण करेंगे.
तैयारियों के लिए अधिकारियों को मिली विशेष जिम्मेदारियां
निगम प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी कार्यक्रम समय पर और गरिमापूर्ण तरीके से हों, अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं. निगम कार्यालय परिसर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए स्थल और मंच की रंगाई-पुताई, कुर्सी-टेबल की व्यवस्था, सजावट, फोटोग्राफी और अल्पाहार की तैयारी उप नगर आयुक्त आमीर सुहैल, सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव, सहायक अभियंता अरुण कुमार, कार्यालय अधीक्षक मो. रेहान अहमद, प्रभारी सफाई स्थापना विकास कुमार हरि, लेखा शाखा प्रभारी सौरभ सुमन और स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार भारती के जिम्मे होगी. निगम का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएंगी ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
इसे भी पढ़ें-
फ्री बिजली के बाद अब मिलेगा सोलर पैनल, संवाद कार्यक्रम में CM नीतीश ने किया ऐलान
रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन
राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज
बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम