Featured Image

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक पर अंधाधुंध फायरिंग की. यह वारदात खरीक थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर चैती दुर्गा स्थान और पश्चिम कठेला मोड़ के समीप शुक्रवार की रात की है. घटना में ट्रैक्टर चालक कठेला निवासी 55 वर्षीय बबलू चौधरी बाल-बाल बच गया. हमलावर अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है जो सफेद रंग की बाइक और एक अन्य बाइक पर सवार थे.

पीड़ित बबलू चौधरी ने बताया कि सभी अपराधी बाइक पर सवार था. ट्रैक्टर लेकर कठेला की ओर घर जा रहा थे. अचानक साइड नहीं मिलने से बौखलाये अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया. गोली लगने से ट्रैक्टर का सीसा टूट गया. एक गोली उसके कनपटी के बगल से निकल गयी. जिससे वह बाल-बाल बच गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अपराधियों ने चार राउंड फायर किया. सभी हमलावर अपराधी हथियार लहराते हुए फायर करते हुए उत्तर बगीचे की ओर भाग गया. ट्रैक्टर चालक ने खरीक थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी और अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस पब्लिक स्कूल के सामने लगे सीसी टीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: