Bhagalpur News: भागलपुर शहर में दो तरह की अड़चनें दूर हुए बिना भोलानाथ आरओबी निर्माण का कार्य पूरा होना मुमकिन नहीं है. पुल निर्माण की ओर से रेलवे को स्वीकृति के लिए भेजे गये ड्राइंग को होल्ड कर दिया गय है. वहीं, जमीन अधिग्रहण नहीं हो सकी है. इस कारणवश पिलर का काम भी रूक गया है. जबकि, ड्राइंग की वजह से पहले से ही दो रेल पुल के बीच सड़क ऊपरी पुल बनाने काम रुका हुआ है. इस हिस्से में अब तक तक सड़क ऊपरी पुल नहीं बन सक सका है. जबतक रेलवे से ड्राइंग को स्वीकृति नहीं मिल जाती है, तक तक दो रेल पुल के बीच सड़क ऊपरी पुल का निर्माण नहीं हो सकेगा. इन दोनों अड़चनों की वजह से ओवर ब्रिज बनने में अब देरी होगी.
40 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सका काम
भोलानाथ रेलवे ओवर ब्रिज का काम अब तक महज 35 से 40 फीसदी के बीच हो पाया है. इधर, देरी की वजह से आरओबी की लागत भी बढ़ेगी. भोलानाथ आरओबी के लिए 41 पिलर बनाये जाने हैं. शीतलास्थान चौक के पास ए-1 और त्रिमूर्ति चौक के पास ए-2 पियर के लिए भू-अर्जन करना पड़ेगा. बिना भू-अर्जन के पिलर व पियर का काम कराया गया तो रास्तों पर असर पड़ेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुल निर्माण निगम के अधिकारी ने बताया कि पूरी परियोजना के लिए 0.75 एकड़ भूमि की जरूरत पड़ रही है. रेलवे के हिस्से वाले पिलर को छोड़ सभी की हाइट तय हो चुकी है. रेलवे की मंजूरी मिलने के बाद ही 8 से 15 नंबर पिलर की हाइट तय हो सकेगी.
अधिग्रहण में लगेगा महीनों का समय
भूअर्जन के लिए अभी सिर्फ मापी हो रही है. यह अभी एक महीने तक चलेगा. भूअर्जन अधिकारी के अनुसार मापी में ट्रैफिक का व्यावधान आ रहा है. वहीं, उन्होंने मौसम अनुकूल नहीं होना बताया. तेज धूप की वजह से मापी निरंतर नहीं हो पा रही है. इधर, महीने भर में जब मापी की कार्यवाही पूरी होगी, तो इसकी रिपोर्ट तैयार होने में वक्त लगेगा. इसके बाद गजट प्रकाशित होने के लिए फाइल भेजी जायेगी.
यह भी पढ़ें-आतंकी को दोस्त बता बंगाल के युवक ने शेयर किया फोटो, लिखा ‘पाकिस्तानी भाई’; पुलिस ने दबोचा
फिर आपत्ति दर्ज करने के लिए भूस्वामियों को कम से कम 21 दिन का वक्त दिया जायेगा. इस तरह से जमीन अधिग्रहण होने में कई महीने का वक्त लगेगा और इसका सीधा असर आरओबी निर्माण कार्य पर पड़ेगा.
जमीन अधिग्रहण के लिए मापी करायी जा रही है. मापी की कार्यवाही पूरी होने में एक महीने का समय लग जायेगा. इसके बाद गजट प्रकाशित होगा और फिर भूसवामियों की आपत्ति सुनी जायेगी. तभी अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी.-राकेश कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, भागलपुर
भोलानाथ आरओबी का जीएडी रेलवे ने लौटाया नहीं है, बल्कि कुछ क्वेरी है, जिसका जवाब दिया गया है. स्वीकृत होकर आने में समय लगेगा. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.- ज्ञानचंद्र दास, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, पुल निर्माण निगम, भागलपुर